
संस्कृति विवि में विद्यार्थियों ने कुम्हारों के शिल्प को दिया सुंदर रूप
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने मिट्टी से बने सुंदर हस्तशिल्पों को सजाया और प्रदर्शित किया। भारत के कुम्हारों की कला को सम्मान देने के उद्देश्य से उनके बनाए शिल्पों को प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से स्थान दिया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य अपने देश की मिट्टी से सुंदर शिल्प तैयार करने वाले कुम्हारों के श्रम और उनकी भावनाओं को सामने लाना था। कुम्हारों द्वारा तैयार किए गए प्रदर्शों को विद्यार्थियों ने सजाकर सुंदर रूप दिया और इनकी प्रदर्शनी लगाई। इस आयोजन ने उन कुम्हारों की भावनाओं को भी छुआ, जो सादगी से मिट्टी में जान डालते हैं। उन्हें अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक मंच दिया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कृतु विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने संदेश दिया कि यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित है, जिसमें मिट्टी की खुशबू और कुम्हारों की कला झलकती है।
विश्वविद्यालय की सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा, सीईओ ने इस मौके पर कहा कि इस पहल ने छात्रों में देशभक्ति के साथ-साथ भारत की पारंपरिक कलाओं के प्रति प्रेम भी जागृत किया है। छात्र कल्याण विभाग के डीन डा. डीएस तोमर ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम कुम्हारों की कला को सम्मान देने का माध्यम बने और छात्रों को उससे जोड़ पाए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.एस. तोमर की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम की परिकल्पना सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा के सौजन्य से की गई। स्कूल ऑफ नर्सिंग के वरिष्ठ ट्यूटर एवं इवेंट कोऑर्डिनेटर मुकुल पाठक ने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों की निगरानी और मार्गदर्शन की ज़िम्मेदारी निभाई, जिससे छात्रों ने अपनी रचनात्मकता को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। इस आयोजन में रेडियो संस्कृति 91.2 एफएम की अहम भूमिका रही, जिसमें आरजे जय और आरजे रसिक पूरे समय मौजूद रहे और कार्यक्रम की पल-पल की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया।