
संस्कृति विश्विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
मथुराम संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम बी चेट्टी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित विवि के शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
इस मौके पर कुलपति प्रो एमबी चेट्टी ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को को बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस का विषय “नया भारत” है। यह समारोह एक समृद्ध, सुरक्षित और साहसिक नए भारत के निरंतर उदय का स्मरण करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए नई शक्ति प्रदान करेगा।
कैप्स के निदेशक डॉ रजनीश त्यागी ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश, भारत, आज़ाद हुआ। हम इस दिन को अपने उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में मनाते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए संघर्ष किया। हमारा राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, इसी आज़ादी का प्रतीक है। केसरिया रंग साहस का, सफ़ेद शांति का और हरा विकास का प्रतीक है।
राष्ट्रीय ध्वजारोहण पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। इस अवसर पर छात्र/ छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
समारोह में रजिस्ट्रार मनीषजी, छात्र कल्याण विभाग के डीन डा डीएस तोमर के अलावा संस्कृति विवि के सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे