
मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का पॉलिटेक्निक संस्थान एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहरा रहा है। शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए शिक्षा संवर्द्धन एवं अनुसंधान केन्द्र (सीईजीआर) ने इसे ‘उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक संस्थान 2025’ के सम्मान से अलंकृत किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान नई दिल्ली में आयोजित 25वें राष्ट्रीय शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में प्रदान किया गया, जहां शिक्षा जगत के अनेक दिग्गज उपस्थित रहे।
यह पुरस्कार संस्थान के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा ने ग्रहण किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान संस्थान के प्रबंधन के दूरदर्शी नेतृत्व, शिक्षकों की अथक मेहनत और छात्र-छात्राओं की निरंतर प्रगति एवं अच्छे रोजगार का परिणाम है।”
सीईजीआर देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों का प्रतिवर्ष सूक्ष्म मूल्यांकन करता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मूल्यांकन में जीएलए पॉलिटेक्निक ने हर पैमाने पर चाहे वह परिसर नियुक्ति हो, परियोजनाओं की गुणवत्ता, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का आधारभूत ढांचा, अनुभवी शिक्षकों की टीम, उद्योग-आधारित प्रशिक्षण, या उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 की एक और उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि आयोजित परिसर नियुक्ति अभियान में पॉलिटेक्निक के 92 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन 72 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ। यह उपलब्धि स्पष्ट करती है कि संस्थान अपने विद्यार्थियों को न केवल उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार भी कर रहा है। चयनित विद्यार्थियों को जिन कंपनियों से नियुक्ति प्रस्ताव प्राप्त हुए, उनमें एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस, बालकृष्ण उद्योग, ब्लू स्टार, शिकागो ब्रिज एंड आयरन (मैकडरमोट), कोका कोला, डी पाइपिंग सिस्टम्स, गेट्स इंडिया, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, एचएलएस एशिया, केवीबी स्टाफिंग सॉल्यूशंस, मैट ब्रेक्स इंडिया, एमटीएंडटी, राष्ट्रीय इंजीनियरिंग उद्योग (एनबीसी बियरिंग्स), नेपच्यून इंडिया, टेकुमसेह उत्पाद इंडिया, यूफ्लेक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनिवर्सल एमईपी परियोजनाएं एवं इंजीनियरिंग सेवाएं और विप्रो प्रौद्योगिकियां जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
संस्थान का डिप्लोमा पाठ्यक्रम विद्युत चालित वाहन, मैकाट्रॉनिक्स, स्वचालन, मोबाइल अनुप्रयोग विकास, बैटरी निर्माण जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित है, जिससे विद्यार्थी व्यावहारिक और उद्योग-उन्मुख ज्ञान प्राप्त करते हैं। इस उद्देश्य के लिए परिसर में सीएनसी मशीन एवं स्वचालन प्रयोगशाला, उन्नत मशीन कार्यशाला, वाहन प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, यांत्रिकी प्रयोगशाला, अत्याधुनिक वेल्डिंग प्रयोगशाला, सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला, सर्वेक्षण प्रयोगशाला, संगणक प्रोग्रामिंग प्रयोगशाला और पाइथन प्रोग्रामिंग प्रयोगशाला जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि सीईजीआर द्वारा जीएलए पॉलिटेक्निक संस्थान को इससे पहले भी वर्ष 2019 और 2023 में यह सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है, और अब 2025 में यह उपलब्धि हासिल करना संस्थान की निरंतर प्रगति का सशक्त प्रमाण है। यह सम्मान संपूर्ण जीएलए परिवार के सदस्यों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता, नवाचार और मेहनत से एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।