

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की 22 छात्राओं ने स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, फिरोजाबाद में विद्या भारती पश्चिम उप्र क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में सहभागिता की। जिसमें छात्राओं ने 22 स्वर्ण पदक जीते।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि अंडर-14 में छात्रा राधिका, गरिमा, गौरी गौतम, दुर्गेश, नन्दनी, प्रतिज्ञा, रितिका, हिमांशी, केशवी, खुशी, दिशा, साजिया ने स्वर्ण पदक, अंडर-17 में छात्रा बंशिका, आस्था दीक्षित, कृष्णा धनगर, दीपिका, गौरी, वन्दना, मोहिनी, कृतिका, राधिका तोमर, नन्दनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी छात्राएँ आगामी सितम्बर माह में क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु सरस्वती विद्या मंदिर, दीनदयाल धान, फरह में सहभागिता करेंगी।
छात्राओं की सफलता में खेल प्रशिक्षक शीतल वशिष्ठ, सुनील सिंह व कु० भावना सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, विश्वनाथ गुप्ता, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा, उमेश शर्मा आदि ने विजयी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।