Tuesday, August 26, 2025
HomeUncategorizedपरमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय ने जीते स्वर्ण और रजत पदक

परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय ने जीते स्वर्ण और रजत पदक

प्रांतीय कबड्डी की प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

-विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के बैनर तले हुआ आयोजन

वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के द्वारा श्री बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर फिरोजाबाद में आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता श्रृंखला अंतर्गत कबड्डी की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक और अंडर-17वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
कबड्डी कोच दरेन्द्र कुमार और खेल प्रभारी सतेन्द्र तोमर ने बताया कि कबड्डी का खेल भारत के उन प्रमुख प्राचीन खेलों में से एक है जिनमें खेल उपकरणों की सहायता नहीं ली जाती और खिलाड़ियों की दमखम और रणनीतिक कौशल के आधार पर खेल में हार जीत का फैसला होता है विद्या भारती की प्रतियोगिता में परमेश्वरी देवी धानुका विद्या मंदिर की टीम क्षेत्रीय स्तर तक कबड्डी में उच्च कोटि का प्रदर्शन करती रही है। इस बार भी अंडर-19 वर्ग में रवि कुमार, प्रवीण, दीपक कुमार माधव, सूर्य प्रताप, नवीन कुमार, सौरभ चौधरी, हेमंत शुक्ला और अनिकेत चौधरी की टीम ने फाइनल तक अपना दबदबा बनाये आरखकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। अंडर-17 वर्ग में यश चौधरी, बंसी गौतम, नरेंद्र, अनमोल, कुणाल, हर्ष, राहुल, यश जैन, शिवम और शीतल की टीम बहुत थोड़े अंतर से फाइनल में स्वर्ण से चूक गयी और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, ललित गौतम ,देवेंद्र गौतम, खेल विभागाध्यक्ष रवींद्र सिंह, आभास अग्रवाल, यतेंद्र प्रताप सिसोदिया, सुजान सिंह, अरविंद सिंह, कैलाश शर्मा आदि ने खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया। प्रान्त के विजेता छात्र आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में ब्रज प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments