Sunday, October 12, 2025
HomeUncategorizedचित्र परिचयः संस्कृति विवि के संतोष मैमोरियल सभागार में अपने स्वागत में...

चित्र परिचयः संस्कृति विवि के संतोष मैमोरियल सभागार में अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ करतीं मिस जम्मू एंड कश्मीर और मिस युनिवर्स इंडिया की मेगा फाइनेलिस्ट रैंप वाक करतीं ब्यूटी क्वीन भान्वी भारद्वाज। संस्कृति विवि में ब्यूटी क्वीन भान्वी ने बताए सफलता के मंत्र

मथुरा। मिस जम्मू एंड कश्मीर और मिस युनिवर्स इंडिया की मेगा फाइनेलिस्ट भान्वी भारद्वाज ने संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल सभागार में अपने जोरदार स्वागत के बाद विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती है और आत्मविश्वास हासिल करने के बाद आप अपनी सोची हुई मंजिल हासिल कर लेते हैं। अपने सपने पूरे करने के लिए अपनों का साथ होना बहुत महत्व रखता है। जो ठान लो उसको पूरा करने के लिए अपना सबकुछ लगा देना चाहिए।
भारतीय सीमा से लगे राजौरी जिले की तहसील नौशेरा के छोटे से गांव बर्रेरी में रहने वाली भान्वी ने बताया कि उनके गांव में तो सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं था लेकिन टीवी पर फैशन चैनल देखने के दौरान इच्छा हुई की इस क्षेत्र में कुछ करके लोगों का ध्यान अपने क्षेत्र की ओर आकर्षित किया जा सकता है। मेरी इच्छा है कि मेरे गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं हों ताकि यहां रहने वालों को दूर-दराज न भटकना पड़े। कंप्युटर साइंस में बी.टेक. करने के बाद मुंबई से कानून की पढ़ाई पढ़ रहीं भान्वी ने बताया कि जब उन्होंने मिस जम्मू एंड काश्मीर प्रतियोगिता का फार्म भरा था तो यह उम्मीद नहीं थी कि वे प्रतियोगिता जीत जाएंगी और यह भी नहीं जानती थीं कि प्रसिध्दि क्या होती है। प्रतियोगिता जीतने के बाद जब उनके इस छोटे से गांव में मीडिया और आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो उन्हें लगा कि अब वे देश को बता पाएंगीं कि पहाड़ों के गांव की जिंदगी कितनी कठिन होती है।
अभी हाल ही में जयपुर में मिस युनिवर्स इंडिया के लिए मेगा फाइनेलिस्ट चुने जाने के बाद उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया। संस्कृति एफएम 91.2 के आरजे जय के सवालों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि बचपन में उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा। मुझे जो क्राउन मिला वो मैंने अपने लिए नहीं जीता बल्की अपने लोगों के लिए जीता है। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली मुझ जैसी युवतियों और महिलाओं के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन अब जागरूकता बढ़ रही है और वे अपने सपने पूरे कर सकती हैं।
नृत्य, गायन और कराते में भी विशेष दक्षता रखने वाली भान्वी अनेक भाषाएं बोल लेती हैं। उन्होंने थियेटर भी किया है और देश कई प्रतिष्ठत कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी कर रही हैं। हाल ही में मलयालम की एक फिल्म भी साइन की है। छोटी सी उमर में इतना सबकुछ हासिल करने के सवाल पर बड़ी सादगी भरे अंदाज में इस ब्यूटी क्वीन ने कहा कि यह सबकुछ आप भी हासिल कर सकते हैं पर हासिल करने की इच्छा होना जरूरी है।
संस्कृति विश्वविद्यालय आकर बहुत अच्छा लगा
23 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री भान्वी बड़े भोलेपन से बताती हैं कि जब वो छोटी थीं तो हमेशा सोचती थीं की उनके घर के आसपास पहाड़ों के पार क्या है। आज वे बड़े-बड़े शहर देखती हैं और अब संस्कृति विश्वविद्यालय में हैं जो बहुत सुंदर है। यहां के विद्यार्थियों ने इतना जोरदार स्वागत कर दिल गदगद कर दिया। नृत्य, गायन और अभिनय के प्रति जुनून रखने वाली राष्ट्रीय स्तर की कराटे खिलाड़ी, भान्वी अपने हर काम में शक्ति और रचनात्मकता का संगम करती हैं। एक संघर्षग्रस्त क्षेत्र में पली-बढ़ी होने के कारण, उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बुनियादी ढाँचे जैसी बुनियादी ज़रूरतों का अभाव देखा। इसी ने उन्हें ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में मोबाइल स्वास्थ्य शिविरों, आपदा राहत प्रणालियों, सुलभ शिक्षा और बेहतर जीवन स्थितियों की वकालत करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति यादव, रसिक दुबे, यश श्रीवास्तव ने सम्मलित रूप से किया। स्वागत भाषण छात्रा छवि शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन छात्रा महिमा वाजपेयी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments