Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedउत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए जीएलए के विवेक सम्मानित

उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए जीएलए के विवेक सम्मानित


वृन्दावन : शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े मंच “स्वामी हरिदास संगीत महोत्सव” में समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाले जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक अग्रवाल को उनके निरंतर उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गोवर्धन से पधारे संत सियाराम बाबा, समिति सचिव गोपी गोस्वामी एवं समिति के अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भव्य समारोह में प्रदान किया गया।सम्मान प्राप्ति के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए विवेक अग्रवाल ने कहा कि यह मेरे लिए केवल सम्मान नहीं बल्कि एक आशीर्वाद है। मैं संत सियाराम बाबा एवं संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास समिति का आभारी हूँ। यह मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है कि मैं समाज के लिए और अधिक कार्य कर सकूँ। मुझे यह संस्कार एवं समाजसेवा की प्रेरणा मेरे पिता, वरिष्ठ समाजसेवी नारायण दास अग्रवाल से मिली है और मैं उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूँ।” इस सम्मान ने न केवल विवेक अग्रवाल के सामाजिक कार्यों को नई पहचान दी है, बल्कि जीएलए विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी यह गौरव का क्षण है।कार्यक्रम के दौरान समिति के जनसंपर्क अधिकारी निखिल भारद्वाज, यतेंद्र सिसोदिया, समिति संरक्षक डॉ. राकेश चतुर्वेदी, वन महाराज कॉलेज के डायरेक्टर अनुपम शर्मा, अनूप शर्मा, अनुपम आचार्य, अतुल श्रीवास्तव, रवि शर्मा, श्रीनाथ गोस्वामी एवं संयोजक अभय वशिष्ठ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments