-37वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते पदक


वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की 44 छात्राओं ने प्रांतीय बौद्धिक प्रतियोगिता रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा में प्रतिभागिता की। जिसमें सभी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया। बाल वर्ग से अंत्याक्षरी में कृष्णा, ब्रजकिशोरी, तनु, कथा कथन में पावनी, मूर्ति कला में हिमांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में तात्कालिक भाषण में आस्था ने द्वितीय स्थान, स्वरचित कविता में मुस्कान गौतम, मूर्ति कला में आयशा, लघु नाटक में प्रारब्धि, रितु, चेष्टा, भूमि, भव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही प्रश्न मंच किशोर वर्ग में अनिका पांडे, प्रिया शर्मा, विद्या पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग से तात्कालिक भाषण में तान्या यादव, प्रश्न मंच में अंजलि, वेदिका और लता, लोक नृत्य में शुभांगी, गौरी, यशी, वैष्णवी, वैष्णवी शर्मा, पावनी, सोनिया, अन्नदा, नंदिनी, चिंकी, दीपिका, आशी, धान्या, पावनी, सानवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। अंत्याक्षरी, कथा कथन, मूर्ति कला, स्वरचित कविता पाठ में प्रथम स्थान पर आने वाली छात्राएं आने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगी।
इसके साथ ही 37वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की, हरिद्वार में 16 छात्राओं ने टेबल टेनिस व योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की जिसमें अंडर 14 में गोपिका चतुर्वेदी, रिद्धिमा शुक्ला, संध्या कुमारी, अंडर 17 में चंचल, रितिका, सृष्टि, प्राची, अंजली पाठक, रितिका सोनी, अंडर 19 में याचना चौधरी, खुशी कुमारी, खुशी गौतम, अंशु गौड़, तनिष्का अग्रवाल, योगासन अंडर 17 में उन्नति शर्मा, नैंनसी ने प्रतिभागिता कर तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, विश्वनाथ गुप्ता, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा, उमेश शर्मा आदि एवं प्रधानाचार्य डॉ. अंजू सूद ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपना शुभाशीष प्रदान किया।