
संस्कृति विवि में बोलीं लाइफ कोच, फेल होना असफलता नहीं, मौका
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ-2025 कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त बिजनेस एंड लाइफ कोच पियूष भाटिया ने संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में आने वाली तमाम कठिनाइयो पर जीत हासिल करने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि आप चाहें तो अपने जीवन की असफलता को सफलता में आसानी से बदल सकते हैं और अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
अनेक सम्मानों से सम्मानित बिजनेस एंड लाइफ कोच पियूष भाटिया ने अपने जीवन की हकीकतों को बयान करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि फेल होना असफलता नहीं है, यह एक अवसर है। मेरे माता-पिता मुझे डाक्टर बनाना चाहते थे लेकिन में परीक्षा में फेल हो गई। मैंने उससे सबक लिया और अपने जीवन को सफलता की ओर मोड़ दिया। असफलता आपको कंफर्ट जोन सो बाहर निकालती जो आपके जीवन को बनाने के लिए बहुत जरूरी है। दुनिया का बड़े से बड़ा आदमी असफल हुआ है, चाहे वो हमारे देश के राष्ट्रपति रहे कलाम साहब हों या फिर एप्पल के मालिक स्टीव जाब्स ये सब असफल हुए हैं, लेकिन इन लोगों ने अपनी असफलता को अवसर बनाकर सफलता हासिल की।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अक्सर स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है। यह तभी होता है जब हम किसी मसले को डील नहीं कर पाते। किसी मसले के हल करने के लिए आपकी क्षमता बहुत महत्व रखती है। कोई मामला कठिन नहीं होता बल्कि हमको उसे हल करने के लिए अपनी क्षमता कैसे बढ़ाई जाए इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत जरूरी है कि सबसे पहले हम अपने आप को जानें। हमको हर समय सोचना होगा कि मुझे फेल नहीं होना है। हम अपनी आंतरिक क्षमता को बढ़ाते रहेंगे तो एक दिन बड़ी से बड़ी समस्या का सामना कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने नजरिये को भी बदलना होगा, हमेशा सकारत्मक नजरिया रखने से हम बहुत सारे स्ट्रेस को कम करने में कामयाब हो जाते हैं। सबसे पहले आप अपना सम्मान करना सीखो, दुनिया आपका सम्मान करने लगेगी।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीएम चेट्टी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्कृति विवि की खूबियों के बारे में विस्तार से बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि खान सर, पियूष भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच पर संस्कृति विवि की सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कृति प्लेसमेंट सेल की श्रीमती ज्योति यादव ने किया।