-अंडर 14 के खिलाड़ियों ने ओवरआल चैंपियनशिप पर किया कब्जा
-छात्र रंजन ने दागे सर्वाधिक 10 गोल

वृंदावन। रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव धाम के खिलाड़ियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय विद्या भारती 37 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल के अंडर 14 के खिलाड़ियों ने ओवरआल चैंपियनशिप प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें कक्षा 9 के छात्र रंजन ने सर्वाधिक 10 गोल करके शानदार प्रदर्शन किया। यह सभी फुटबॉल खिलाड़ी कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता में 16 सितंबर से 20 सितंबर तक भाग लेंगे। एवं अंडर 17 खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र विद्या भारती 37 वीं कुश्ती प्रतियोगिता में अपने स्कूल के अंडर 14,17 व 19 के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किए। प्रियोबर्ता 38 केजी, पंकज 57 केजी, रघुराज 60 केजी, जितेन्द्र सिंह 61 केजी जितेन्द्र पवार 92 केजी ने अपने वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। केशव धाम के निदेशक ललित कुमार ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों और उनके कोच योगेश जादौन और सुनील देसवार को बधाई दीं और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के शानदार प्रदर्शन से दूसरे छात्र भी प्रोत्साहित होंगे। इन खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए सभी तरह के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।