Thursday, September 11, 2025
HomeUncategorizedखेल के क्षेत्र में वृंदावन पब्लिक स्कूल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि

खेल के क्षेत्र में वृंदावन पब्लिक स्कूल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि

-सीबीएसई क्लस्टर वेस्टर्न उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में जीता सिल्वर मैडल

-नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

वृंदावन। वीपीएस के सितारों ने सीबीएसई क्लस्टर वेस्टर्न उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में सिल्वर मैडल जीतकर नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर ऐतिहासिक जीत हासिल की।
वृंदावन पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ ओम जी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि प्रतिभा व कौशल को मंच मिलता है तो वह और निखरती है तथा सबके दिलों पर छाप छोड़ती है, ऐसी ही भावना से ओतप्रोत होकर वृंदावन पब्लिक स्कूल सदैव छात्रों की प्रतिभा, दक्षता व कुशलता को निखारकर उन्हें उनके करियर में ऊंचाई व सफलता प्रदान करने का उद्देश्य रखता है।
गौरतलब है कि सेंट जेवियर्स स्कूल, सरदाना मेरठ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सीबीएसई जूडो क्लस्टर में द्वितीय स्थान हासिल करने और रजत पदक जीत कर छात्र ऋतिक राठौर ने सम्पूर्ण वीपीएस, बृजमण्डल को गौरवान्वित किया है । इस प्रतियोगिता में आगरा, अलीगढ, बरेली, बदायूँ, बागपत, बिजनौर, बुलन्दशहर, एटा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड, हाथरस आदि समेत मथुरा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। छात्र ऋतिक राठौर व कुश शर्मा ने अपने इस सफलता का श्रेय समस्त विद्यालय परिवार व अपनी खेल प्रशिक्षिका शिवानी वर्मा को दिया। विद्यालय को यह गौरवपूर्ण पल की खुशी मनाते हुए विद्यालय परिवार ने भी गर्व का अनुभव किया । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डॉ.ओम जी ने छात्रों को बधाई दी एवं सीबीएसई क्लस्टर नेशनल्स के लिए क्वालीफाई करने और आगे भी उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए कामना की। प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने कहा कि छात्र ऋतिक राठौर व कुश शर्मा व प्रशिक्षिका शिवानी वर्मा की कड़ी मेहनत, लगन और जुनून का ही ये प्रतिफल है कि क्रीडा क्षेत्र में यह अद्भुत उपलब्धि विद्यालय को हासिल हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments