-अंडर 17 और अंडर 19 में चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा
-6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मैडल भी जीते

वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल वृंदावन के छात्रों ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर बरेली में आयोजित क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए विद्या भारती की प्रतियोगिताओं में अपने शानदार रिकार्ड को बरकरार रखा। टीम ने 4 स्वर्ण, 6 रजत और 8 कांस्य पदक जीत कर जबरदस्त प्रदर्शन किया ।
वहीं अंडर-17 और अंडर-19 की टीम ने चैंपियनशिप पर अधिकार जमाया।
विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी और कुश्ती कोच रविंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में तरुण सिंह रावत, विवेक चैधरी, रोहित कुमार तथा अभिषेक शर्मा ने भिन्न-भिन्न भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त अमन सारस्वत अंकित शर्मा, यश कुमार, सिद्धार्थ यादव, नवनीत और अजय ने कुश्ती के उच्च भार वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया तथा रोहित चौधरी, मोहित कुमार, अभय चौधरी, ललित किशोर, दीपांशु शर्मा, वरुण और अनंत ने अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
स्वर्ण पदक विजेता छात्र विद्याभारती की अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, प्रधानाचार्य विपिन शर्मा एवं उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, देवेन्द्र कुमार गौतम, ललित गौतम, अरूण दीक्षित ने सभी खिलाड़ी छात्रों को जीत की बधाई दी और भविष्य में और शानदार उपलब्धियां पाने के लिये निरन्तर प्रयासरत रहने का आशीर्वाद दिया।