

चित्र परिचयः बनारस के ताज गंगे होटल में दुल्हन के नई डिजाइनिंग वाले परिधानों को रैंप पर प्रस्तुत करते संस्कृति विवि के छात्र छात्राएँ।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने बनारस के होटल ताज गंगे में हुए लेक्सो शो में अपने शानदार ‘ब्राइडल वीयर’ परिधानों की एक लंबी श्रंखला प्रस्तुत कर फैशन शो में धूम मचा दी।
रंग बिरंगी लाइटों और मधुर संगीत के सुरों पर संस्कृति स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने नई सोच और नए कलेवर में दुल्हन के परिधान पहन कर रैंप वॉक कर रहे थे तो सारा वातावरण उनके आत्मविश्वास की झलक पाकर तालियों से गूंज उठा। दर्शकों के लिए यह शो थिरकन भरा था तो व्यवसायियों के लिए व्यापार की नई संभावनाएं देने वाला बना। भारतीय परंपरा और आधुनिकता के सम्मिलन का यह सुंदर प्रयोग था। दुल्हन की पोशाक के रूप में भारतीय साड़ी और लहंगा-चोली में कुशल और अनुभवी मॉडल्स की भांति संस्कृति विश्विद्यालय के छात्र और छात्राएं एक से बढ़कर एक डिजाइनिंग वाले वस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे और हर प्रदर्शन पर दर्शक तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।
दर्शकों की निगाह में यह फैशन शो लाजवाब था इसलिए देर तक चर्चाओं का केंद्र भी बना। संस्कृति स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग की शिक्षिका शिल्पा ने बताया कि इस फैशन शो को मूर्त रूप देने वाले हमारे सभी विद्यार्थी द्वितीय वर्ष के 25 छात्र, छात्राएं हैं शामिल थे। लगभग 21 नई डिजाइनिंग के परिधान बच्चों ने प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने इस फैशन शो को अंजाम देने के लिए कड़ी तैयारी की थी और अब जबरदस्त सफलता पर सभी बहुत खुश हैं।
फैशन शो की सफलता पर विवि के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता, सीईओ डॉ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रोफेसर एमबी चेट्टी ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी हैं।