


-हनुमान चालीसा का पाठ कर उठायी सनातन बोर्ड की मांग
-सनातन बोर्ड से आसान होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण की राह – देवकीनंदन महाराज
-गऊ सेवा, निर्धन बहन-बेटियों के विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य पर खर्च हो मंदिरों का पैसा – देवकीनंदन
वृंदावन। सनातन बोर्ड एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भारत से बाहर रह रहे अप्रवासी भारतीय भी मांग रहे हैं। कनाडा में कथा कह रहे देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के साथ हजारों एनआरआई भक्तों ने इसके लिए एकजुटता दिखाई । कथा के पश्चात सभी ने ‘सनातन बोर्ड’ गठन के समर्थन में हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भव्य मंदिर निर्माण की मांग दोहराई । देश में वक्फ बोर्ड की तरह हिंदुओं के लिये ‘सनातन बोर्ड’ की पुरजोर मांग उठाने वाले देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज यूएसए यात्रा में अप्रवासी भारतीयों को एकजुट कर रहे हैं। कनाडा के ब्रहम्टन, टोरंटों में चल रही भागवत कथा के दौरान बड़ी संख्या में अप्रवासी सनातनी एकत्रित हुए। कथा के पश्चात देवकीनंदन महाराज ने श्रोताओं को सनातन बोर्ड के सम्बंध में जानकारी देकर उनका समर्थन मांगा। इस पर सभी ने हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की।
देवकीनंदन महाराज ने कहा कि जब मुस्लिम लोगों के धार्मिक हितों के लिये वक्फ बोर्ड हो सकता है तो बहुसंख्यक सनातनियों के लिए सनातन बोर्ड क्यों नहीं बनाया गया है ? मंदिरों में सनातनी दान देते हैं तो उसे सनातनियों के हितों में ही खर्च क्यों नहीं किया जाता ? कहा कि सनातनी मंदिरों पर सरकारी अधिग्रहण नहीं होना चाहिये। मंदिरों का पैसा दीन दुखियों, गऊ सेवा एवं निर्धन बहन-बेटियों के विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य पर खर्च होना चाहिये।
कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण शीघ्र होना चाहिये। यदि सनातन बोर्ड बनता है तो इसकी राह आसान हो जायेगी।
इस अवसर पर दिनेश गौतम, युधिष्ठिर सिंह, सुमन कार्के, सुनील पटेल, तेज सिंह, घनश्याम, मुरारी लाल, गोविंद पटेल, अशोक गुप्ता, टेक चंद शर्मा, अल्पेश आदि एनआरआई मौजूद रहे।