

-शिकारपुर में आयोजित हुई पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र की प्रतियोगिता
-ऑल इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते सर्वाधिक पदक
वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा शिकारपुर में आयोजित आर्चरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
खेल प्रमुख रविन्द्र सिंह और आर्चरी कोच हरीशंकर ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर-14, अंडर 17 और अंडर-19 वर्ग में विद्यालय के छात्रों ने अंडर-17 और अंडर-19 में प्रथम स्थान प्राप्त करके टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया तथा अंडर-14 वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे। आर्चरी की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के छात्र दिव्यांश चौधरी, विजय चौधरी और यदुवंश नारायण ने अपने अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान और हिमांशु सरकार व अभिषेक कुमार ने अपने वजन वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह पाँचो खिलाड़ी विद्या भारती द्वारा ही आयोजित अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके अतिरिक्त हर्षित चौधरी, कौशल रावत, वेदांत तिवारी, वैभव शुक्ला, अनुराग मिश्रा, आयुष्मान कौशिक, विराट चौधरी तथा तरुण माहेश्वरी ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
यूनिक एकैडमी मथुरा द्वारा कान्हा माखन स्कूल मथुरा में आयोजित ऑल इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मेडल टैली में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय के ताइक्वांडो कोच कौशल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के प्रमोद रावत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, जबकि दर्श गोयल, कुशल गोस्वामी, आनंद चैधरी और विवेक पांडे ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। कक्षा छठी और सातवीं के पंकज पांडे, हरमन चौधरी और पंकज सिसोदिया ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। किन्तु अनुभव की कमी के कारण इन्हें ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा।
छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, प्रधानाचार्य विपिन शर्मा एवं उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, देवेन्द्र कुमार गौतम, ललित गौतम, अरूण दीक्षित ने सभी खिलाड़ी छात्रों को जीत की बधाई दी।