
मथुरा। छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता के विकास में पाठ्य-पुस्तकों का जितना महत्व है उससे कहीं अधिक शैक्षिक भ्रमण का महत्व होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के प्रबंधन विभाग द्वारा एमबीए के नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, कोसीकलां के शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने प्लांट की कार्यप्रणाली को देखने के साथ व्यावहारिक जानकारी हासिल की।
विभागाध्यक्ष प्रबंधन डॉ. विकास जैन ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण “ए नॉलेज शेयरिंग ट्रिप” शीर्षक के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट दुनिया की व्यावहारिक समझ दिलाना था। इस इंडस्ट्रियल विज़िट के दौरान विद्यार्थियों ने वरुण बेवरेजेज लिमिटेड की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। वीबीएल पेप्सिको का भारत में प्रमुख फ्रेंचाइज़ी पार्टनर है, जो पेप्सी, सेवन अप, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू जैसे पेय उत्पादों का उत्पादन, बॉटलिंग और वितरण करता है। विद्यार्थियों को इस दौरान पेप्सिको के उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, मशीनरी संचालन, पैकेजिंग सिस्टम और लॉजिस्टिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं।
पेप्सी प्लांट, वीबीएल अपनी तकनीकी दक्षता और संचालन प्रबंधन के लिए जाना जाता है। यह प्लांट विशेष रूप से पेप्सिको ब्रांड के बॉटलिंग संचालन के लिए स्थापित किया गया है और यहां अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा उत्पादन कार्य किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने वहां की उत्पादन इकाइयों, स्वचालित बॉटलिंग लाइनों, पानी की शुद्धिकरण प्रक्रिया, बोतलों की सफाई, भरने और सीलिंग की प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा। विजिट के दौरान विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का कार्य केवल बॉटलिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कम्पनी मार्केटिंग, वितरण नेटवर्क के प्रबंधन और पूरे पेय व्यापार संचालन में भी सक्रिय रूप से कार्य करती है। विद्यार्थियों ने यह भी जाना कि कैसे वीबीएल ने भारत और अन्य देशों में अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार किया है और कैसे इसने हाल के वर्षों में निरंतर वृद्धि और लाभप्रदता हासिल की है।
इस भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने बॉटलिंग इंडस्ट्री में व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया और उन्हें यह अनुभव हुआ कि कैसे एक बड़ी कम्पनी उत्पादन से लेकर वितरण तक के काम को प्रभावी ढंग से संचालित करती है। इस विजिट ने छात्र-छात्राओं के लिए न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने का कार्य किया बल्कि उन्हंन करियर की सम्भावनाओं को भी समझने में मदद मिली।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। केवल किताबी ज्ञान से कार्य नहीं चलता, जब तक हम उसे वास्तविक दुनिया के अनुभव से न जोड़ें। वरुण बेवरेजेज जैसे प्रतिष्ठित प्लांट की विजिट से विद्यार्थियों को उत्पादन प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण, सप्लाई चेन और कॉर्पोरेट संरचना की वास्तविक समझ प्राप्त होती है, जो उन्हें उद्योग में बेहतर प्रदर्शन के लिए सक्षम बनाती है।
चित्र कैप्शनः बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के मुख्य द्वार पर शैक्षिक भ्रमण को गए राजीव एकेडमी के एमबीए विद्यार्थी।