
-36 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान
-विद्यालय की अंडर-14 फुटबॉल टीम ने दिखाया जलवा
वृंदावन। अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित 36 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव धाम वृंदावन विद्यालय की अंडर-14 की फुटबॉल टीम ने पूर्वी उत्तर प्रदेश (बिहार) को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ में ही अंडर-14 की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।
ये सभी खिलाड़ी दिसंबर में आयोजित होने वाले एसजीएफआई खेलों में भाग लेंगे। केशव धाम के निदेशक ललित जी ने कहा कि हमारे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को और कोच को बधाई और शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रबंधक हरिवंश खंडेलवाल ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच योगेश जादौन और सुनील देसवार को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनको शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि यह शानदार जीत खिलाड़ियों ने मैदान में कड़ा अभ्यास करके प्राप्त की है। विद्यालय आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को सुविधा और संसाधन मुहैया कराने की पूर्ण व्यवस्था करेगा।