

फुटबॉल टीम और प्रांतीय एथलेटिक्स में किया शानदार प्रदर्शन
वृंदावन। रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव धाम के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा आयोजित अंडर 14 में विजयी फुटबॉल टीम और प्रांतीय एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का विद्यालय में सम्मान और पुरस्कृत किया गया। केशव धाम के मंत्री सतीश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गौरव का दिन है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है हम बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। केशव धाम के निदेशक ललित ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच योगेश जादौन और सुनील देसवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं । कोच योगेश ने बताया कि अंडर -14 फुटबॉल टीम के विजयी सभी खिलाड़ी दिसंबर में एसजीएफआई खेलों में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि शानदार प्रदर्शन से अभीभूत हैं इसके पीछे सभी खिलाड़ियों की अथक मेहनत है।
इस अवसर पर विद्यालय के सह-प्रबंधक महेश किलानोत, विजय राघव, धीरज बंसल, शैलेंद्र शर्मा, अरुण उपाध्याय, राजू सिंह सुनील शर्मा ,रवि सिसोदिया ,ललित कुमार ,श्रीकांत शर्मा, शशांक शर्मा ,विनोद सिंह, कृष्ण मुरारी, प्रेम किशोर, अर्चना तिवारी शशिबाला आदि मौजूद रहे। संचालन राममोहन शुक्ल ने किया।