
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड का सफल आयोजन हुआ। लगातार तीन दिन एवं ५४ घंटे का मैराथन इवेंट छात्रों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर अनूप गुप्ता ने अथितियों राजीव बनर्जी, (सर्टिफाइड सीएमए और एमएनए (ऑपरेशंस), राहुल लखमानी- (स्कीफाई सॉल्यूशंस के संस्थापक एवं सीईओ), देवांश एस भट्ट – (अर्बनट्रैक्ट प्रा.लि. के संस्थापक और पूरणताह एजुकेशन के सीईओ), हिमांशु सिंगला- (साइबरोइज़्म प्रा.लि. के संस्थापक एवं सीईओ) के साथ दीप प्रज्वलित किया एवं टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में पाँच सदस्यों की ज्यूरी टीमों का गठन किया गया, जिसके उपरांत छात्रों ने अपने-अपने स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। सभी टीमों ने अपने विचारों को परियोजना के रूप में विकसित करने की शुरुआत की। इस दौरान टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड टीम से आए फैसिलिटेटर श्रेयश कुशवाहाने पूरे आयोजन को और अधिक सुचारू बनाने में योगदान दिया।
दूसरे दिन प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देने के लिए अनुभवी वक्ताओं इनमें राजीव बनर्जी, हिमांशु सिंगला, देवांश भट्ट और राहुल लखमानी ने सेशन लिए। वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को यह समझाया कि किस प्रकार एक विचार को सफल स्टार्टअप में बदला जा सकता है। कार्यक्रम के दूसरे दिवस रात्रि में मनोंरजन से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसमे भावी उद्यमियों को गिटार नाइट के माध्यम से रिफ्रेश किया गया जिसके उपरान्त नये जोश के साथ वे कार्यक्रम में बने रहे।
तीसरे दिन सभी टीमों ने अपने प्रोजेक्ट और विचार प्रस्तुत किए। मूल्यांकन के बाद 10 स्टार्टअप्स का चयन किया गया एवं बेस्ट तीन स्टार्टअप को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया चयनित स्टार्टअप्स को लॉन्चपैड में शामिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्री-इन्क्यूबेशन सपोर्ट, मेंटरशिप और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि छात्र अपने विचारों को वास्तविक व्यवसाय में बदल सकें। टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर के प्रबंधक दीपक शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए ज्यूरी टीमों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं विश्वविद्यालय के सीएफओ डा. विवेक अग्रवाल और वाइस चांसलर प्रोफेसर अनूप गुप्ता का मार्ग दर्शन एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया I
प्रोग्राम मैनेजर टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर अभिषेक गौतम एवं कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि टेकस्टार का आयोजन स्पार्कल टीबीआई और ई-सेल के बैनर तले किया गया, यह एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड का सफल आयोजन हुआ। लगातार तीन दिन एवं 54 घंटे का मैराथन इवेंट छात्रों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर अनूप गुप्ता ने अथितियों राजीव बनर्जी, (सर्टिफाइड सीएमए और एमएनए (ऑपरेशंस), राहुल लखमानी- (स्कीफाई सॉल्यूशंस के संस्थापक एवं सीईओ), देवांश एस भट्ट – (अर्बनट्रैक्ट प्रा.लि. के संस्थापक और पूरणताह एजुकेशन के सीईओ), हिमांशु सिंगला- (साइबरोइज़्म प्रा.लि. के संस्थापक एवं सीईओ) के साथ दीप प्रज्वलित किया एवं टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में पाँच सदस्यों की ज्यूरी टीमों का गठन किया गया, जिसके उपरांत छात्रों ने अपने-अपने स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। सभी टीमों ने अपने विचारों को परियोजना के रूप में विकसित करने की शुरुआत की। इस दौरान टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड टीम से आए फैसिलिटेटर श्रेयश कुशवाहाने पूरे आयोजन को और अधिक सुचारू बनाने में योगदान दिया।
दूसरे दिन प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देने के लिए अनुभवी वक्ताओं इनमें राजीव बनर्जी, हिमांशु सिंगला, देवांश भट्ट और राहुल लखमानी ने सेशन लिए। वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को यह समझाया कि किस प्रकार एक विचार को सफल स्टार्टअप में बदला जा सकता है। कार्यक्रम के दूसरे दिवस रात्रि में मनोंरजन से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसमे भावी उद्यमियों को गिटार नाइट के माध्यम से रिफ्रेश किया गया जिसके उपरान्त नये जोश के साथ वे कार्यक्रम में बने रहे।
तीसरे दिन सभी टीमों ने अपने प्रोजेक्ट और विचार प्रस्तुत किए। मूल्यांकन के बाद 10 स्टार्टअप्स का चयन किया गया एवं बेस्ट तीन स्टार्टअप को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया चयनित स्टार्टअप्स को लॉन्चपैड में शामिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्री-इन्क्यूबेशन सपोर्ट, मेंटरशिप और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि छात्र अपने विचारों को वास्तविक व्यवसाय में बदल सकें। टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर के प्रबंधक दीपक शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए ज्यूरी टीमों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं विश्वविद्यालय के सीएफओ डा. विवेक अग्रवाल और वाइस चांसलर प्रोफेसर अनूप गुप्ता का मार्ग दर्शन एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया I
प्रोग्राम मैनेजर टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर अभिषेक गौतम एवं कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि टेकस्टार का आयोजन स्पार्कल टीबीआई और ई-सेल के बैनर तले किया गया, यह एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका 54 घण्टे नॉनस्टॉप आयोजन होता है कार्यक्रम के प्रथम दिवस प्रतिभागिओं को ब्राजील में चल रहे कार्यक्रम के मेंटर और प्रतिभागिओं से ऑनलाइन विचारों का आदान-प्रदान भी कराया गया।
टेकस्टार के शानदार आयोजन ने युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें अपने कदम मजबूत करने की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की। यह आयोजन युवाओं के लिए एक अनमोल अवसर था, जिसने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
टेकस्टार में 120 प्रतिभागियों के साथ-साथ ई-सेल की समस्त टीम उपस्थिति रही, ई-सेल हेड कृष्णा मित्तल एवं उनकी टीम एवं टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर के प्रबंधक दीपक शर्मा के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयास ने सफल आयोजन में बड़ी भूमिका का निर्वहन कियाI