


चित्र परिचयः संस्कृति विवि के फ्रेशर फिएस्टा 2025 का दीप जलाकर शुभारंभ करते संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता। साथ में हैं विवि की सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी।
चित्र परिचयः संस्कृति विवि के फ्रेशर फिएस्टा 2025 में अपनी बहुमुखी कला का प्रदर्शन करते हास्य कलाकार वीआईपी।
चित्र परिचयः संस्कृति विवि के फ्रेशर फिएस्टा में जबर्दस्त अंदाज में गीत सुनाता संस्कृति विवि का छात्र।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के फ्रेशर फिएस्टा 2025 में हास्य कलाकार वीआईपी (विजय ईश्वर पवार) ने अपनी मिमिक्री से विवि के विद्यार्थियों को ऐसा फ्रेश किया कि वे अपनी सारी थकान भूल गए। बहुमुखी कलाकार वीआईपी ने न केवल प्रसिद्ध गायकों के गीतों को उन्हीं की आवाज बनाकर प्रभावशाली ढंग से गाया वरन एक बार में 52 कलाकारों की आवाज की नकल कर सबको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
फ्रेशर फिएस्टा में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों के बीच जैसे ही सुखविंदर सिंह का प्रसिद्ध गीत चल छैंया, छैंया गूंजा तो सारा पंडाल ये सोचकर छात्र-छात्राओं की हूटिंग से गूंज उठा लेकिन ये सुखविंदर सिंह नहीं थे उनकी आवाज की हूबहू नकल कर गीत गाते हुए वीआईपी मंच पर आए तो सब चौंक गए। वीआईपी ने पूरा मजा लेते हुए कहा कि सिंगर बनना बहुत आसान है। इसके बाद उन्होंने बड़े-बड़े गायकों हेमंत कुमार, आरडी बर्मने, कैलाश खेर, अंकित तिवारी, अरिजीत सिंह के प्रसिध्द गीतों की उन्ही की आवाज निकालकर झड़ी लगा दी। कमाल तो तब हो गया जब वीआईपी ने एक छात्रा को बुलाकर उसके पैरों में आभासी घुंघरू पहना दिए और घुंघरुओं की आवाज निकाली। एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और टीवी अभिनेता वीआईपी के इस प्रदर्शन पर जहां छात्र-छात्राएं हंस-हंस कर दोहरे हो रहे थे वहीं दातों तले अंगुली भी दबा रहे थे।
वीआईपी एक स्टार कॉमेडियन और अद्भुत अभिनेता हैं जो अपने अद्भुत और गुदगुदाने वाले अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वीआईपी आज संस्कृति विवि में अपनी टाइमिंग वाली कामिक से सभी को गुदगुदा रहे थे। उनके पंचों ने छात्र-छात्राओं को हँसी के ज़ोरदार और तेज़ डोज़ से भर दिया। वीआईपी के अभिनय में एक और चीज़ जो चार चाँद लगा देती है, वह है उनकी मिमिक्री। वह 150 से ज़्यादा बॉलीवुड अभिनेताओं की नकल कर सकते हैं और इससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। संस्कृति के मंच पर उन्होंने 52 कलाकारों की मिमिक्री कर सभी को चौंका दिया। संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने इस बहुमुखी कलाकार को मंच पर सम्मानित किया।
संस्कृति फ्रेशर फिएस्टा में विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत विवि किया झंकृत
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने फ्रेशर फिएस्टा 2025 में गीत, संगीत और नृत्य की एक ऐसी त्रिवेणी बहाई कि पूरा विवि एक मस्ती के माहौल में रम गया। कई दिन से फ्रैशर फिएस्टा की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राएं आज मंच पर अपने कौशल और परिश्रम का परिचय दे रहे थे।
फ्रेशर फिएस्टा की शुरुआत विवि की परंपराओं के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन से हुई। संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति एमबी चेट्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के तुरंत बाद विवि की छात्राओं ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। छात्र अंकित और उनके साथियों ने पंजाब के प्रसिद्ध लोकगीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। नए प्रयोग के तहत छात्र-छात्राओं ने कई सारे भजनों को पिरोकर एक सामूहिक गायन किया, जिसकी श्रोताओं ने दिल से ताली बजाकर प्रशंसा की। छात्रा लवली ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा नेहा वीनू और कृतिका ने अपने नृत्य से पार्टी में हरियाणवी मिट्टी की सुगंध बिखेरी। पंडाल में उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं का जोश देखते ही बनता था। इसी तालियों के शोर के मध्य छात्र हिमांशु के एकल नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। एक छात्रा ने हरायणवी गीत सुनाया। छात्रा श्रुति और उनके साथियों ने राजस्थानी परंपराओं से ओतप्रोत एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा तनु और प्रभि ने लावनी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की विविधता को ऊंचाइयां दीं।
फ्रेशर फिएस्टा 2025 में विद्यार्थियों ने देश के हर रंग को मंच पर प्रदर्शित करने की जो तैयारी की थी उससे हर कोई बहुत प्रभावित था। मंच पर अर्पिता, अनुष्का और वैष्णवी ने जब बालीवुड के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया तो विद्यार्थियों का जोश और उमंग देखने को बनती थी। छात्रा उर्वशी और अमन के युगल नृत्य, छात्रा रागिनी और छात्र पार्थ का युगल रैप, छात्राओं का दक्षिण भारतीय शैली में नृत्य देखते ही बनता था। छात्रा तनिष्का और उनके साथी ने बालीवुड गीत, इसी तरह छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा बालीवुड के गीतों का मिश्रित गायन सभी के दिलों को छू गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग के निर्देशन में छात्र-छात्राओं की रैंप वाल्क हुई तो पंडाल में बैठे विद्यार्थियों का शोर और तेज आवाजों से की गई प्रशंसा ने पूरे विश्वविद्यालय को गुंजा दिया। इसके बाद छात्र अश्वनी और छात्रा सोनिया ने युगल गायन प्रस्तुत किया। छात्रा प्रीति और उनके साथियों ने भोजपुरी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा मनीषा, राज लक्ष्मी ने गीत, छात्र सोमनाथ ने जबर्दस्त नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। छात्र श्रेयांस ने शानदार शास्त्रीय नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। नृत्य, संगीत का यह क्रम देर तक चला और विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और तैयारियों से परिचित कराते रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति एमबी चेट्टी. कैप्स के निदेशक डा. रजनीश त्यागी, स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डीएस तोमर को छात्रों की ओर से सम्मानित किया गया। अंत में छात्र रसिक दुबे ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।