



जनसाझेदारी से गुणवत्ता सुनिश्चित करना समाज का दायित्व : विनोद अग्रवाल
वृंदावन। नगर के होटल में भारतीय मानक ब्यूरो के नोएडा शाखा कार्यालय की ओर से एक स्टेकहोल्डर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख विक्रांत एवं सांसद प्रतिनिधि के तौर पर जनार्दन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस समारोह में क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों, गैर सरकारी सामाजिक संगठनों, उपभोक्ता संगठनो, शिक्षण संस्थान एवं सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका सराहनीय है लेकिन इस गुणवत्ता को जनसाझेदारी से सुनिश्चित करना समाज का दायित्व है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से सराहना की। साथी बीआईएस केयर एप के माध्यम से वस्तु की गुणवत्ता जांचने की सुविधा को जनोउपयोगी बताया। समारोह को विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में सीमा छपारिया ने एक जनपद एक उत्पाद विषय पर ठाकुर की पोशाक उद्योग की प्रगति की जानकारी दी, भावना कस्तूरिया ने सतत विकास के लक्ष्य 2030 पर प्रकाश डाला, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से सहायक प्रबंधक मानसी अरोड़ा ने गुणवत्ता के संबंध में अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कराकर बीआईएस केयर एप तथा गुणवत्ता उत्पादों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के साथ अच्छा कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन, रिसोर्स परसंस, औद्योगिक इकाइयों तथा मानक क्लबों के मेंटर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख विक्रांत ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो की नीति एवं कार्य प्रणाली आमजन के लिए उपयोगी है, उन्होंने कहा कि सटक और समृद्ध भविष्य केवल सहयोग और साझेदारी के माध्यम से ही संभव है और बीस इसी साझा प्रयास में देश को नेतृत्व प्रदान करता है। अंत में निदेशक वीरेंद्र रावत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में उपनिदेशक अफसर इमाम और विष्णु दयाल जट, अमरदीप जायसवाल, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आकाश यादव एवं प्रियंका गोयल ने संयुक्त रूप से किया।