
चित्र परिचय: संस्कृति विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर छात्र, छात्राओं को अपने गीतों से झूमने को मजबूर करते प्रसिद्ध गायक फरहान साबरी।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के 9वें स्थापना दिवस समारोह पर ख्याति प्राप्त गायक फरहान साबरी के गीतों ने जबरदस्त धूम मचाई। वहीं विवि के छात्र, छात्राओं ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी का दिल जीत लिया।
शास्त्रीय घराने से ताल्लुक रखने वाले फरहान साबरी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान पर अपने गीतों की शुरुआत गणेश वंदना से की। बहुत ही प्रभावशाली ढंग से उन्होंने जब, देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा गाना शुरू किया तो सारा माहौल भक्ति से ओतप्रोत हो गया। छात्र छात्राओं ने उनकी इस गणेश स्तुति पर तालियां बजाकर साथ दिया। इस प्रसिद्ध गणेश वंदना के बाद उन्होंने एक प्रसिद्ध फिल्म के गीत, तेरी दीवानी, मैं तेरी दीवानी, प्रीत की लग मोहे ऐसी लागी, हो गई तेरी दीवानी, गीत सुना कर अपने गायकी के हुनर का परिचय दिया। बताते चले की फरहान साबरी बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में गाए गीतों से काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं। अपने गीतों को जारी रखते हुए उन्होंने एक के बाद एक, इश्क जुनून जब सर पर चढ़कर बोले, मुझे दिल्लगी की भूल जानी पड़ेगी, इश्क भी तू मेरा प्यार भी तू, अली दा पहला नंबर सुनाया। फिर उन्होंने प्रसिद्ध गीत, मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर सुनाकर युवाओं में ऐसा जोश भर दिया कि वे मंच के करीब आकर झूम झूम कर नाचे। फरहान साबरी का यह जादू देर रात तक विद्यार्थियों के सर पर चढ़कर बोला।
इससे पहले विवि के विद्यार्थियों द्वारा देश के हर कोने से जुड़े गीत और संगीत की एक ऐसी श्रृंखला प्रस्तुत की जिसने सबका खूब मनोरंजन किया। विश्वविद्यालय के छात्राओं ने गणेश वंदना पर समूह नृत्य बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतों पर जबरदस्त नृत्य कर खूब तालियां बटोरी वहीं पंजाब हरियाणा दक्षिण भारत की शैलियों में प्रस्तुत किए गए नृत्य से जबरदस्त समां बांधा। वहीं गीत और संगीत की धुन पर विद्यार्थियों ने योग विद्या का प्रभावशाली प्रस्तुति करण किया।कार्यक्रमों के बीच में संस्कृति विश्वविद्यालय के दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। ये वे बच्चे हैं जो ना सुन पाते हैं ना बोल पाते लेकिन फिर भी उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए सुंदर नृत्य को सबने खड़े होकर सराहा। इसी बीच विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने संस्कृति फैशन डिजाइनिंग स्कूल के निर्देशन में रैंप वॉक प्रस्तुत कर अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से जजों को भी अचंभित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र कृष्णा को मिस्टर स्टाइलिश, छात्र मुस्कान को मिस स्टाइलिश, छात्र आयांश को मिस्टर टैलेंटेड, छात्रा रागिनी को मिस टैलेंटेड के किताब से नवाज गया। छात्र शिवांग को वर्ष 2025 के लिए मिस्टर फ्रेशर, छात्र जसलीन को मिस फ्रेशर चुना गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सचिन गुप्ता और प्रति कूलाधिपति राजेश गुप्ता द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रतिभागियों को सीईओ डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति एमबी चेट्टी द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का कुशल संचालन संस्कृति प्लेसमेंट सेल की ज्योति यादव, संस्कृति एफएम के राज जय कुमार, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रिया फैजी ने किया। इस मौके पर कैप्स के डायरेक्टर डा रजनीश त्यागी, स्टेंट वेलफेयर विभाग के डीन डीएस तोमर भी मौजूद रहे। कार्यक्रमों के संयोजन में मोहम्मद फहीम, डॉ दुर्गेश वाधवा, डॉ एकता कपूर का विशेष सहयोग रहा।