
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए, बीबीए, बी.ईकॉम एवं बीसीए के आठ छात्र-छात्राओं का चयन शिक्षा परामर्श और करियर काउंसलिंग की अग्रणी संस्था लर्निंग रूट्स में रुपये 6.06 लाख सालाना के पैकेज पर हुआ है। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान में मिली सतत ट्रेनिंग, इंटरव्यू की तैयारी, केस स्टडीज, लाइव प्रोजेक्ट्स और नियमित प्लेसमेंट ड्राइव्स को दिया।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि लर्निंग रूट्स एक प्रतिष्ठित शिक्षा परामर्श और करियर काउंसलिंग कम्पनी है, जो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन बी-स्कूल्स से जोड़ने में मदद करती है। यह संस्था न केवल विद्यार्थियों की तत्काल शैक्षिक जरूरतों को पूरा करती है बल्कि उनके करियर को सही दिशा देने के लिए भी समर्पित है। डॉ. जैन ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में नीतू (एमबीए), दीक्षा तिवारी, मोहित गंगवानी, मुस्कान चौधरी, समीक्षा अग्रवाल, यशस्वी गुप्ता (सभी बीबीए), अंजली अग्रवाल (बी.ईकॉम) और करण दीक्षित (बीसीए) शामिल हैं।
डॉ. जैन ने कहा कि लर्निंग रूट्स जैसी प्रतिष्ठित संस्था में छात्र-छात्राओं का चयन होना, इस बात का प्रमाण है कि राजीव एकेडमी न केवल अकादमिक उत्कृष्टता प्रदान करती है बल्कि विद्यार्थियों को वास्तविक उद्योग अनुभव से भी जोड़ती है। हम लगातार विद्यार्थियों को केस स्टडीज, लाइव प्रोजेक्ट्स, सेमिनार, विशेषज्ञ व्याख्यान और इंडस्ट्री विज़िट्स के माध्यम से प्रशिक्षित करते हैं। यही कारण है कि हमारे विद्यार्थी इंटरव्यू और कॉरपोरेट मूल्यांकन प्रक्रिया में आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। चयनित विद्यार्थियों का कहना है कि राजीव एकेडमी ने उन्हें केवल डिग्री ही नहीं दी बल्कि आत्मविश्वास, संचार कौशल और वास्तविक उद्योग अनुभव भी प्रदान किया, जिसकी बदौलत वे इस उपलब्धि तक पहुंच पाए।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है बल्कि यह संस्थान के उस विज़न को भी दर्शाती है, जिसमें शिक्षा को सिर्फ किताबों तक सीमित न रखकर उसे उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ा जाता है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों का चयन लर्निंग रूट्स जैसी प्रतिष्ठित संस्था में होना राजीव एकेडमी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रशिक्षण और इंडस्ट्री-उन्मुख ट्रेनिंग का परिणाम है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी लगातार ऐसी संस्थाओं में जगह बना रहे हैं, जो शिक्षा और करियर निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आने वाले समय में हमारा प्रयास रहेगा कि और अधिक विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान किए जाएं ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें और समाज तथा राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकें।
चित्र कैप्शनः लर्निंग रूट्स कम्पनी पदाधिकारियों के साथ चयनित छात्र-छात्राएं।