
चौमुहां । विकासखंड चौमुहां के गांव भरनाकलां में ब्लॉक स्तरीय किसान सभा के बैनर तले एम-पैक्स महा सदस्यता अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरनाकलां के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित राजाराम शर्मा द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप क्षेत्र प्रबंधक इफको सतबीर सिंह द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित किसानों के स्वागत व अभिनंदन के साथ किया गया। उन्होंने किसानों को इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी जैसे नवीन नैनो उर्वरकों के प्रयोग एवं उनके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त होती है तथा इससे मृदा की उर्वरा शक्ति भी सुरक्षित रहती है। साथ ही उन्होंने किसानों को नैनो उर्वरकों की प्रयोग विधि, सावधानियां एवं उनके पर्यावरणीय लाभों के बारे में भी अवगत कराया।सभा में इफको के अन्य उत्पाद जैसे जैव उर्वरक (एनपीके कंसोर्टिया, न्यूट्रॉनस, नैनो जिंक, नैनो कॉपर आदि) के उपयोग एवं फायदों की भी जानकारी दी गई। कहा कि एनपीके कंसोर्टिया में उपस्थित जीवाणु फास्फोरस एवं नाइट्रोजन की उपलब्धता पौधों तक पहुँचाकर मिट्टी की उत्पादकता को बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित राजाराम शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान” एक राष्ट्रीय स्तर पर संचालित अभियान है, जिसका उद्देश्य सहकारी समितियों को सशक्त बनाना है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर समिति को मजबूत बनाएं तथा कृषि क्षेत्र में सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि पारंपरिक रासायनिक खादों के अत्यधिक प्रयोग से न केवल जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं बल्कि पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में नैनो उर्वरक एक सुरक्षित, टिकाऊ एवं पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक चौमुहां द्वारा भी किसानों से एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान से जुड़ने एवं समिति को सशक्त बनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में एडीओ (कृषि) श्रीमती अर्चना सिंह, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक चौमुंहा, इफको उप क्षेत्र प्रबंधक सतबीर सिंह, बी पैक्स साहर सचिव रामबीर सिंह, एसएफए हॉटस्पॉट दुर्गापाल सिंह एवं एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी उपस्थित रहे।