
हवन-पूजन कर लिया अच्छे दंत चिकित्सक बनने का संकल्प
मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ बीडीएस और एमडीएस-2025 के नए शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ किया गया। चंद्रोदय मंदिर के विद्वतजनों अनिरुद्ध बलराम प्रभु, अंगद प्रभु, जनक प्रभु ने बीडीएस और एमडीएस के नवागंतुक छात्र-छात्राओं को हवन-पूजन कराने के बाद भाई-बहन की तरह शांतिपूर्वक शिक्षा ग्रहण कर अच्छे दंत चिकित्सक बनने का संकल्प दिलाया।
नए शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ से पहले चंद्रोदय मंदिर के तीनों विद्वतजनों के साथ प्राचार्य और डीन डॉ. मनेश लाहौरी, सभी विभागाध्यक्षों ने प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेशजी एवं मां सरस्वती के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। नए शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ अवसर पर छात्र-छात्राओं को अनुशासन और मेहनत की सीख दी गई। प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यार्थियों से लगन और मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने के साथ पीड़ित मानवता की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। अनुशासित जीवन ही इंसान के भविष्य की राह तैयार करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
डॉ. लाहौरी ने कहा कि दंत चिकित्सा केवल चिकित्सा विज्ञान का अंग ही नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का साधन भी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी को जीवन का मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बताया कि के.डी. डेंटल कॉलेज शिक्षा संस्थान ही नहीं एक परिवार है। हमारा उद्देश्य बिना किसी दबाव के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। यहां आप लोगों को विषय विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ लेते हुए अपने लक्ष्य हासिल करने चाहिए।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि के.डी. डेंटल कॉलेज में प्रत्येक बच्चे को पारिवारिक माहौल देने की कोशिश की जाती है। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और इनको ज्ञानवान तथा संस्कारवान बनाना प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी है। डॉ. अग्रवाल ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि समय से जागिए, भोजन कीजिए तथा खेलकूद और पढ़ाई कीजिए।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से अधिक मेहनत करने, संस्कारित बनने, माता-पिता का सम्मान करने तथा उनकी आज्ञा का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे न केवल अच्छे डॉक्टर बनें बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी बनें।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विभागाध्यक्षों डॉ. हस्ती, डॉ. सोनल, डॉ. अजय नागपाल, डॉ. उमेश, डॉ. अतुल, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. नवप्रीत, डॉ. अनुज तथा प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया आदि ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों, रिसर्च सुविधाओं और सामाजिक दायित्वों के बारे में जानकारी दी। अंत में बीडीएस के नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई में अधिक ध्यान देने, बेहतर परिणाम प्राप्त करने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
चित्र कैप्शनः ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्राचार्य और डीन डॉ. मनेश लाहौरी, विभागाध्यक्ष और नवागंतुक छात्र-छात्राएं।