Thursday, October 9, 2025
HomeUncategorizedसंस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने छाता और रान्हेरा में फैलाई साइबर जागरूकता

संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने छाता और रान्हेरा में फैलाई साइबर जागरूकता

संशोधित समाचार
चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय के पालीटेक्नीक विभाग के विद्यार्थी बैनर लेकर जागरूकता रैली निकालते हुए।

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल जागरूकता और साइबर सुरक्षा पर ग्रामीण क्षेत्रों में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान गावों में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और लोगों की शंकाओं का भी समाधान किया गया।
यह कार्यक्रम छाता, रन्हेरा गाँव और श्री प्रेम चंद्रावती इंटर-कॉलेज की चहल-पहल भरी गलियों में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के छात्रों राहुल, सचिन, अंकित कुमार, करण सिंह, लखन सिंह, तरुण और निखिल शर्मा द्वारा प्रस्तुत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी वाले लिंक, ओटीपी शेयरिंग और डिजिटल घोटालों के जोखिमों पर विस्तार से जानकारी दी। श्री प्रेम चंद्रावती इंटर-कॉलेज में, छात्रों जितेंद्र, दिव्यांशु कुमार, नावेद, अनुज उपाध्याय और अंजलि तोमर ने साइबर स्वच्छता और सुरक्षा पर उपयोगी भाषण दिए। इसके बाद स्कूली छात्रों के साथ एक संवादात्मक शंका-समाधान सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर सुश्री शुभ्रा पांडे ने किया और समन्वय अजय अग्रवाल ने किया। पॉलिटेक्निक विभाग के प्राचार्य डॉ. पंकज सारस्वत ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, कि इस कार्यक्रम ने हमारे छात्रों को कक्षा से परे व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया है। डिजिटल सुरक्षा समय की मांग है, और विद्यार्थियों के इस सराहनीय कार्य के लिए उनको बधाई देता हूं।
सुश्री पांडे के नेतृत्व, श्री अग्रवाल के समन्वय और छात्र नेताओं सूरज भारद्वाज, दीपक और तरुण बरोलिया के सहयोग से, इस कार्यक्रम ने न केवल साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाई, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सहभागिता के प्रति संस्कृति विश्वविद्यालय की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments