


मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में खाद की कलाबाजरी रोकने के लिए प्रसाशनिक अफसरों की जिम्मेदारी सौंपी है।जो जगह जगह संचालित दुकानों पर पहुँच उर्वरकों की बिक्री की हक़ीक़त जान रहे हैं।इसी क्रम में डीएम ने पंडित जी खाद बीज भंडार तारसी, मथुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भंडार के रजिस्टरों में कमियां और खाद की ओवररेटिंग पाई गई।
जिलाधिकारी ने भंडार के रजिस्टरों, भंडारण प्रणाली और गोदाम संचालन की विस्तृत जांच की। उन्होंने ई-पोस मशीन के माध्यम से डिजिटल अभिलेखों की भी पड़ताल की, जिसमें खतौनी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार पर खाद वितरण की स्थिति जांची गई।
निरीक्षण में मिली खामियों के बाद जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जिला कृषि अधिकारी और जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को भी कहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऐसे निरीक्षणों का उद्देश्य केवल कमियों का पता लगाना नहीं, बल्कि समितियों के संचालन को अधिक दक्ष, पारदर्शी और जिम्मेदार बनाना है। ओवररेटिंग पाए जाने पर उन्होंने पंडित जी खाद बीज भंडार तारसी का लाइसेंस रद्द करने तथा अन्य खाद बीज भंडारों की भी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।