
चौमुहां। थाना जैंत पुलिस ने अवैध रूप से आतिशबाजी बेच रहे एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह गिरफ्तारी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम चंद्र नगर स्थित गणेश जनरल स्टोर पर बिना लाइसेंस के आतिशबाजी की बिक्री की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नयति चौकी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल गौरव कुमार, हेड कांस्टेबल रुकमान और कांस्टेबल प्रदीप कुमार की टीम ने तत्काल स्टोर पर छापा मारा।
पुलिस टीम ने मौके पर चंद्रनगर निवासी ललित पाठक (36) को स्टोर पर सफेद प्लास्टिक के बोरे में आतिशबाजी रखकर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 120 से अधिक आतिशबाजी के पैकेट जब्त किए। जैंत थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ललित पाठक द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बेची जा रही थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना जैंत में विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।