Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedपरमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का तीरंदाजी में एसजीएफआई के...

परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का तीरंदाजी में एसजीएफआई के लिए हुआ चयन

-अलग-अलग आयु वर्ग में जीते 6 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य पदक

-बनारस, इंफाल और रांची में होगी एस.जी.एफ.आई. की खेल प्रतियोगिता

वृंदावन। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या भारती के विभिन्न प्रान्तों से क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं को जीतकर आने वाले 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता किया।
परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तीरंदाजी कोच हरि शंकर ने बताया कि इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया और उन्होंने अलग-अलग आयु वर्ग में 6 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य पदक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। अंडर-14 में वैभव शुक्ला व अंडर-19 में यदुवंश नारायण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-17 में विजय चौधरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अभिषेक चौधरी और दिव्यांश चौधरी ने टीम इवेंट में क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अंडर-14 से वैभव शुक्ला, अंडर-19 से यदुवंश नारायण तथा अंडर-17 से भैया विजय चौधरी इस प्रतियोगिता के अखिल भारतीय विजेता होने के नाते निकट भविष्य में बनारस, इंफाल और रांची में होने वाली एस.जी.एफ.आई. की खेल प्रतियोगिताओं में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ आचार्य देवेंद्र कुमार गौतम, ललित गौतम, अरूण दीक्षित तथा खेल प्रमुख रविंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments