-7 को दिल्ली से चलकर 16 नवंबर को पहुंचेगी वृंदावन
-ठाकुर श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर में हुई बैठक


वृंदावन। ठाकुर श्री राधा श्री बिहारी जी मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आए संत, महंत और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में आगामी सनातन जोड़ पदयात्रा की औपचारिक घोषणा की गई, जो 7 से 16 नवंबर तक आयोजित होगी। यह पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जाएगी और इसका उद्देश्य सनातन हिन्दू एकता को सुदृढ़ करना बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के आशीर्वचन और प्रेरणा से इस यात्रा की घोषणा की गई। आयोजन के प्रमुख करन कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि यह यात्रा समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने और राष्ट्र को सनातन संस्कृति से जोड़ने का एक महान प्रयास है।
रोहित रिछारिया ने कहा कि आज समय है जब समाज को पुनः अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ने की आवश्यकता है। यह पदयात्रा लोगों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करेगी।
पदयात्रा का शुभारंभ ॐ नमः शिवाय आश्रम, डेरा गाँव, नई दिल्ली से किया जाएगा और 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचकर इसका समापन भव्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ होगा।
करन कृष्ण गोस्वामी ने सभी ब्रजवासियों, संतों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस सनातन जोड़ पदयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के इस संकल्प में सहभागी बनें।
इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने एक स्वर में जय श्री राम के नारे लगाते हुए यात्रा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।


