Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedपी डी धानुका विद्यालय ने रचा इतिहास, जीते 24 पदक

पी डी धानुका विद्यालय ने रचा इतिहास, जीते 24 पदक

-अखिल भारतीय जूडो, कुश्ती एवं कुराश प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर कायम किया रिकार्ड

-कुराश की ऑल ओवर चैंम्पियनशिप पर कब्जा

वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा भोपाल स्थित शारदा विहार आवासीय विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय जूडो, कुश्ती एवं कुराश प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 18 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 24 पदक जीत कर रिकार्ड कायम करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
खेल विभागाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय से 27 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। 800 से अधिक खिलाड़ियों के बीच अपनी श्रेष्ठता दर्शाते हुए अंडर-14 जूडो, अंडर-14 कुराश, अंडर- 17 कुश्ती , और अंडर-19 कुराश की प्रथम और अंडर-17 कुराश की द्वितीय चैंम्पियनशिप जीत कर अनोखा रिकार्ड स्थापित किया। साथ ही कुराश की ऑल ओवर चैंम्पियनशिप पर भी कब्जा जमाया।
अंडर-14 कुराश में कृष्णा उपाध्याय, विवेक कुमार, तनुज चौधरी, लक्ष्मण, देवराज और चेतन ने तथा अंडर-17 कुराश में अवधेश, कुश कुमार, पीयूष कुमार, अंडर-19 में विनीत कुमार, सचिन और प्रांशु ने भिन्न भिन्न वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर -17 जूडो में आर्यन और अंडर-19 में यशवर्धन ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि कुश्ती अंडर-17 के 60 किलो भार वर्ग में रोहित कुमार ने तथा 110 किलो भार वर्ग में अभिषेक ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इनके अतिरिक्त जूडो में विपिन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में विवेक चौधरी ने द्वितीय और तरुण रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कुराश में ऋषभ ने द्वितीय स्थान एवं नरेंद्र व पुनीत ने भिन्न भिन्न भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता खिलाड़ी एस.जी.एफ.आई. की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ आचार्य देवेंद्र कुमार गौतम, ललित गौतम, अरूण दीक्षित, लखन कुंतल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments