Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedराजीव एकेडमी के मेधावी छात्र-छात्राओं ने भरी उड़ान

राजीव एकेडमी के मेधावी छात्र-छात्राओं ने भरी उड़ान


एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 12 को मिली जॉब
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता और योग्यता का परिचय देते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। हाल ही में यहां के एमबीए, बीबीए और बी.ईकॉम पाठ्यक्रमों के 12 विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में हुआ है। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के परिश्रम और क्षमता का प्रमाण है बल्कि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग-केंद्रित प्रशिक्षण पद्धति की भी पुष्टि करती है।
संस्थान के एमबीए (बैच 2024–26), बीबीए और बी.ईकॉम (बैच 2023–26) के इन चयनित विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, सकारात्मक दृष्टिकोण और पेशेवर कौशल से यह मुकाम हासिल किया है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में चयनित विद्यार्थियों में अनामिका पांडेय (एमबीए), आस्था पांडेय (एमबीए), हरेंद्र सिंह (एमबीए), ऋतिक अधिरोझा (एमबीए), सिमरन (एमबीए), रजत सोनी (बीबीए), सोनी कुमारी (बीबीए), श्रेया शर्मा (बीबीए), वंशीधर सिकरवार (बीबीए), यश गौड़ (बीबीए), सुरेन्द्र यादव (बी.ईकॉम) तथा रोहित कुमार (बी.ईकॉम) शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रही, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न चरणों जैसे एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना पड़ा। अंततः इन 12 विद्यार्थियों ने अपनी दक्षता, संचार कौशल और विश्लेषणात्मक सोच से सफलता प्राप्त की। चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मेंटर्स, प्लेसमेंट सेल और परिवार के निरंतर सहयोग को देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी ने उन्हें केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और कॉर्पोरेट तैयारी का भी अनुभव दिया है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की जहां तक बात है, यह देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी है, जो प्रसिद्ध एचडीएफसी बैंक की एक सहायक इकाई है। आज यह कम्पनी भारत के 1170 शहरों में 1770 से अधिक शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही है।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने कहा कि यह सफलता संस्थान की “इंडस्ट्री–अकादमिक इंटीग्रेशन” नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि संस्थान लगातार छात्र-छात्राओं को उद्योग की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने में लगा हुआ है ताकि वे न केवल प्लेसमेंट प्राप्त करें बल्कि उसमें दीर्घकालिक सफलता भी हासिल करें। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में मिली यह सफलता उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक डॉ. भदौरिया ने कहा कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में चयन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे उन्हें न केवल बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा बल्कि यह उनके करियर विकास की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध होगा। डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट मथुरा का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।
चित्र कैप्शनः एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पदाधिकारियों के साथ चयनित छात्र-छात्राएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments