

वृंदावन। गौशाला नगर स्थित परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में नव निर्मित शिशु वाटिका भवन का भूमि पूजन बड़े ही श्रद्धा, उल्लास एवं वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राहुल वशिष्ठ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमि पूजन एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रथम ईंट रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
विद्यालय प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम ने कहा कि शिशु वाटिका का निर्माण नन्हे भैयाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इसमें बच्चों के लिए सुरक्षित, आकर्षक एवं शिक्षणोपयोगी वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि शिशु वाटिका में नवीन प्रवेश सत्र 2026-27 से शुरू हो जायेंगे जिसमें कक्षा नर्सरी से पाँच तक की सभी कक्षाओं में संचालन शुरू हो जायेगा।
विद्यालय की इस नवीन पहल की सराहना करते हुए कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा जीवन की मजबूत नींव होती है और शिशु वाटिका इस दिशा में एक अनुकरणीय कदम सिद्ध होगी।
प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस शिशु वाटिका के संचालन में पूर्ण सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा समेत विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।


