Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedराजीव एकेडमी की छात्राओं अंजलि और मुस्कान ने भरी उड़ान

राजीव एकेडमी की छात्राओं अंजलि और मुस्कान ने भरी उड़ान


हाइक एज्यूकेशन में साढ़े छह लाख रुपये से अधिक के पैकेज पर चयन
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा की मेधावी छात्राओं मुस्कान चौधरी (बीबीए) और अंजलि अग्रवाल (बी.ईकॉम) ने अपने करियर में ऊंची उड़ान भरकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। प्रतिष्ठित एडटेक कम्पनी हाइक एज्यूकेशन ने दोनों छात्राओं की कुशाग्रबुद्धि और कौशल से प्रभावित होकर उन्हें 6.66 लाख रुपये प्रतिवर्ष के सालाना पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। शिक्षा पूरी करने से पहले मिली इस शानदार सफलता से दोनों छात्राएं ही नहीं उनके माता-पिता भी खुश हैं।
दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी के उद्योग-केंद्रित प्रशिक्षण, सतत मार्गदर्शन और अधिक से अधिक मिलते प्लेसमेंट अवसरों को दिया है। दोनों छात्राओं का कहना है कि राजीव एकेडमी में हमेशा व्यावहारिक अनुभव, करियर-रेडी कौशल और वास्तविक कॉर्पोरेट दुनिया की तैयारी पर बल दिया जाता है। हाइक एज्यूकेशन की जहां तक बात है यह भारत की अग्रणी एडटेक कम्पनियों में से एक है, जो प्रमुख बी-स्कूलों और विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं करियर उन्नति के अवसर प्रदान करती है। हाइक एज्यूकेशन का उद्देश्य महत्वाकांक्षी शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने कहा कि मुस्कान चौधरी और अंजलि अग्रवाल की यह उपलब्धि राजीव एकेडमी के उस दृष्टिकोण का परिणाम है जो विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं रखता बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव, इंटरव्यू तैयारी और कॉर्पोरेट कौशल से भी सुसज्जित करता है। संस्थान लगातार छात्र-छात्राओं को ऐसे अवसर प्रदान करता रहता है, जहां से वे अपनी प्रतिभा को उद्योग जगत के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि हाइक एज्यूकेशन जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी में चयन इस बात का प्रमाण है कि संस्थान अपने विद्यार्थियों को आधुनिक उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रहा है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाए और उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि हाइक एज्यूकेशन में हुआ यह चयन न केवल छात्राओं के करियर की नई शुरुआत है बल्कि यह राजीव एकेडमी के निरंतर प्रयासों और उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड का भी प्रमाण है।
चित्र कैप्शनः एडटेक कम्पनी हाइक एज्यूकेशन की आनलाइन चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेते छात्र-छात्राएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments