
वृंदावन। विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वैदिक गणित प्रतियोगिता सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन, जालंधर, पंजाब में आयोजित हुई। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी प्रांत के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर एवं तरूण वर्ग में सम्पन्न हुई। जिसमें बाल वर्ग मॉडल में श्रृष्टि शर्मा, पत्रवाचन में दीक्षा ओझा, तरूण वर्ग पत्रवाचन में खुशी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। किशोर वर्ग मॉडल में अपूर्वा बंसल ने सहभागिता की। विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मण्डल को प्रभावित करते हुए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।
छात्राओं की सफलता में विद्यालय के आचार्य रविकान्त गौतम, डिम्पल अग्रवाल, अपर्णा श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार तिवारी, श्याम सुन्दर शर्मा, अभिमन्यु सामंत, आशीष शर्मा, स्वीटी कुलश्रेष्ठ आदि का सहयोग रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने कहा कि हमारी छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि परिश्रम, ज्ञान, अनुशासन व दृढनिश्चय से कठिन से काउन लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है। यह उपलब्धि छात्राओं व विद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगी और ऐसे ही विद्यालय की छात्राएँ निरन्तर सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराती रहेगी।
विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, विश्वनाथ गुप्ता, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा, उमेश शर्मा आदि ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनको शुभाशीष प्रदान किया।

