



-वृंदावन नर्सरी स्कूल में बच्चों ने दी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति
-मेले में बच्चों के लिए किया खेलों का आयोजन
वृंदावन। बच्चे मन के सच्चे होते हैं व उनमें ईश्वर निवास करते हैं। बच्चों की मस्ती, उमंग, उत्साह से वयस्क भी खुद को बच्चा मानकर उनके हमजोली बन जाते हैं तो जीवन स्वर्ग समान लगता है। इसी विचार को साकार रूप प्रदान करते हुए सेवाकुंज स्थित वृंदावन नर्सरी स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले का विशेष आकर्षण विद्यालय के ही नन्हे मुन्ने रहे, जिन्होंने मुख्य अतिथि बनकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने खेलों का भरपूर आनंद लिया। उनकी खुशी देखने योग्य थी। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। बच्चों ने नृत्य, गीत व चाचा नेहरू की कविताएं प्रस्तुत कीं। जिससे समस्त परिकर करतल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। मेले में बच्चों ने भरपूर उत्साह, आनंद व हर्ष के साथ भाग लिया व अपने बचपन की नादानियों व शैतानियों से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डॉ ओम जी ने नन्हे -मुन्नों की कला को देख उनका उत्साहवर्द्धन किया तथा बच्चों को बाल दिवस के महत्व से अवगत कराया।


