




छात्रों का राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए हुआ चयन
वृंदावन। प्रतिभा जन्मजात होती है और यदि उसे सही मंच मिलता है तो वह और भी अधिक निखर कर आती है। ऐसे ही भावना से ओतप्रोत होकर तथा बालकों के चहुंमुखी विकास की दिशा में सदैव प्रयासरत मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025- 26 में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की सूची में स्थान प्राप्त किया ।
वीपीएस के छात्रों ने अपने उत्साही मार्गदर्शकों के साथ सीबीएसई क्षेत्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 25-26 में भाग लिया, जहाँ उन्होंने 160-170 टीमों के बीच विजेता का स्थान प्राप्त किया और उन्हें उत्तर प्रदेश नोएडा क्षेत्र के शीर्ष विद्यालयों में प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया।
दिसंबर 2025 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में वीपीएस को शामिल किया गया है। उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन तकनीकों को प्रदर्शित करते हुए एक विज्ञान मॉडल बनाया , जिसमें छात्रों के प्रस्तुतिकरण ने सर्वोच्च सूची में स्थान प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । विद्यालय के निदेशक डॉ ओमजी ने छात्रों के नवाचार, बुद्धिमत्ता और उत्कृष्टता की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया ।साथ ही मॉडल में सलाहकार व मार्गदर्शक के रूप में सहयोग करने वाली पूरी टीम को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के लाभ प्रतिष्ठित विद्यालयों में ब्रज क्षेत्र से वृंदावन पब्लिक स्कूल का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।


