Wednesday, November 19, 2025
HomeUncategorizedसंस्कृति विवि की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुई कृषि के नवोन्मेष की बात

संस्कृति विवि की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुई कृषि के नवोन्मेष की बात

चित्र परिचयः संस्कृति विवि के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का दीप जलाकर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि लेथब्रिज विश्वविद्यालय, कनाडा के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. दिगवीर एस. जायस, जर्मनी के डा. क्लॉस आदि। साथ में हैं संस्कृति विवि के कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी।
“सतत कृषि के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र” पर हुआ मंथन
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के सहयोग से “सतत कृषि के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र” विषय पर आयोजित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने के लिए आवश्यक परिस्थितियों, इनोवेशन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षकों ने संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को नई सोच, नई खोजों से अवगत कराया। संगोष्ठी में सतत कृषि विकास के लिए नवीन दृष्टिकोणों और अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि लेथब्रिज विश्वविद्यालय, कनाडा के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. दिगवीर एस. जायस जो कृषि-खाद्य अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व स्तर पर विख्यात अकादमिक हस्ती हैं ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, जलवायु-अनुकूल खेती को बढ़ावा देने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को मज़बूत करने के लिए एक नवाचार-संचालित स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। पीआई इंडस्ट्रीज एंड एफ्रिन जीएमबीएच, डसेलडोर्फ और बर्लिन, जर्मनी के प्रबंध निदेशक, डॉ. क्लॉस कुंज ने सटीक कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, डिजिटल प्लेटफॉर्म, पुनर्योजी खेती और मूल्य-श्रृंखला संवर्धन में स्टार्टअप के लिए उभरते अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कृषि-स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक सहयोग, अनुसंधान-संचालित नवाचार और सहायक नीतिगत ढाँचों के महत्व पर बल दिया।
पीआई इंडस्ट्रीज, मुंबई में कॉर्पोरेट मामलों और स्थिरता (कृषि) के प्रमुख, डॉ. के. एस. त्यागराजन ने भारत के कृषि-रसायन उद्योग के उभरते परिदृश्य पर ज़ोर दिया। उन्होंने पर्यावरणीय नियमों के बढ़ते प्रभाव और किसानों की बढ़ती जागरूकता पर प्रकाश डाला, जो सुरक्षित और अधिक कुशल कृषि आदानों की मांग को आकार दे रहे हैं। डॉ. त्यागराजन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्टार्टअप, विशेष रूप से डिजिटल कृषि उपकरणों और एआई-आधारित समाधानों के माध्यम से, नवाचार के प्रमुख वाहक बन रहे हैं। साथ ही, उन्होंने नियामक जटिलताओं और उच्च अनुसंधान एवं विकास लागत जैसी चुनौतियों की ओर भी इशारा किया। जर्मनी स्थित पीआई इंडस्ट्रीज के ग्लोबल फील्ड डेवलपमेंट लीड (कीटनाशक) डॉ. चक्रधर पाल ने मृदा स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण महत्व पर एक गहन व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ मृदा टिकाऊ कृषि और दीर्घकालिक उत्पादकता की नींव है। डॉ. पाल ने मृदा क्षरण, अपरदन और कार्बनिक पदार्थों की हानि जैसी चिंताओं पर चर्चा की और मृदा की जीवन शक्ति को बहाल करने के लिए संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन और जैविक समाधानों के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. प्रफुल्ल भामरे ने भारत में कीटनाशक पंजीकरण और उससे जुड़े सुरक्षा मुद्दों को नियंत्रित करने वाले नियामक दिशानिर्देशों पर बात की। उन्होंने अनुमोदन प्रक्रिया में शामिल वैज्ञानिक कठोरता की व्याख्या की और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुपालन के महत्व पर बल दिया। डॉ. भामरे ने नवप्रवर्तकों और कंपनियों से पारदर्शिता, सुरक्षा परीक्षण और अच्छी प्रयोगशाला प्रथाओं (जीएलपी) के पालन को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम. बी. चेट्टी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए स्थायी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में नवाचार और वैश्विक सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सचिन गुप्ता के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिससे यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन अत्यंत सफल रहा। डॉ. चेट्टी ने अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और एक शोध-संचालित एवं उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उनके दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की सराहना की।
संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. दिगवीर एस. जयास और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा देवी सरस्वती के आह्वान पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद कृषि संकाय की डीन डॉ. कंचन सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत भाषण दिया। डॉ. ज्योति यादव ने विशिष्ट वक्ताओं का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन सहायक प्रोफेसर डॉ. सतीश चंद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments