





वृंदावन। आज के समय में पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ नवांकुरों व नई पीढ़ी के ज्ञान में वृद्धि, परियोजनात्मक कार्य कौशल व ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी देना, वर्तमान समय की मांग है। इसी क्रम में मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तीन दिवसीय भ्रमण का आनंद लिया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक जीवन का अनुभव प्रदान करना था।
वीपीएस के छात्रों ने प्रधानाचार्य कृति शर्मा व महाप्रबंधक पुण्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पंजाब चंडीगढ़ की अपनी इस यात्रा में जलियांवाला बाग, भारत -पाक विभाजन संग्रहालय, स्वर्ण मंदिर अटारी बग्गा बॉर्डर, रॉक गार्डन, लेक, दुर्गायाना टेंपल आदि स्थलों का अवलोकन किया।
छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस भ्रमण में अपनी सहभागिता प्रदान की व छात्रों को प्रत्येक स्थान के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और नई जानकारियाँ प्राप्त कीं।
अपने इस भ्रमण के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों ने बताया कि विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष हमें किसी न किसी ऐतिहासिक, धार्मिक भ्रमण पर जाते रहे हैं तथा इससे हमारे ज्ञान में अभिवृद्धि होती है। यह भ्रमण उनके लिए रोचक, शिक्षाप्रद और यादगार रहा। इसके लिए समस्त छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया l
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे दौरों से बच्चों का ज्ञान, आत्मविश्वास और सामाजिक अनुभव बढ़ता है।


