Friday, November 21, 2025
HomeUncategorizedजी.एल. बजाज और के.डी. हॉस्पिटल की पहल से ग्रामीण खुश

जी.एल. बजाज और के.डी. हॉस्पिटल की पहल से ग्रामीण खुश

शिवाल के ग्रामीणों ने उठाया चिकित्सा शिविर का लाभ
मथुरा। उन्नत भारत अभियान के तहत जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा और के.डी. हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयासों से गांव शिवाल में लगाए गए चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित कीं। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के साथ ही बदलते मौसम से सावधान रहने की अपील की। अपने गांव में ही निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाएं मिलने से ग्रामीणजन खुश नजर आए।
उन्नत भारत अभियान के समन्वयक प्रो. अजय उपाध्याय ने बताया कि जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मथुरा जनपद के पांच गांवों को गोद लिया गया है। समय-समय पर यहां स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता के कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में विगत दिवस के.डी. हॉस्पिटल के सहयोग से गांव शिवाल में चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में चिकित्सकों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को लगातार बढ़ रही ठंड से बचने की सलाह दी।
चिकित्सकों ने ग्रामीणों को सलाह दी कि भोजन करने से पहले हाथों को जरूर साफ करें तथा बुखार, त्वचा रोग, फाइलेरिया, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों में बिना देर किए चिकित्सकों से परामर्श लें। शिविर के दौरान प्रो. अजय उपाध्याय ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व और स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ-साथ गांव के समग्र विकास के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। प्रो. उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता सरकार, सामाजिक संस्थाओं तथा आम नागरिकों की सहभागिता पर निर्भर करती है।
प्रो. तनुश्री गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बुखार, क्षय, मलेरिया, कुष्ठ, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। प्रो. गुप्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिविर में आए। शिविर में उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव तथा अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी गई। जीएल बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि स्वस्थ और निरोगी राष्ट्र के लिए ग्रामीणों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। प्रो. अवस्थी ने स्वास्थ्य शिविर में सहयोग के लिए चिकित्सकों, छात्र-छात्राओं तथा अन्य कर्मचारियों की प्रशंसा की।
चित्र कैप्शनः चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराते शिवाल गांव के लोग।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments