Wednesday, December 3, 2025
HomeUncategorizedराजीव एकेडमी में फिनटेक इनोवेशन्स पर हुआ अतिथि व्याख्यान

राजीव एकेडमी में फिनटेक इनोवेशन्स पर हुआ अतिथि व्याख्यान


डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और वित्तीय प्रबंधन से रूबरू हुए एमबीए विद्यार्थी
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के प्रबंधन विभाग द्वारा “फिनटेक इनोवेशन्स: वित्तीय परिदृश्य में बदलाव” विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में रिसोर्स पर्सन सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन विभाग के प्रो. (डॉ.) कृति भास्वर सिंह ने एमबीए के छात्र-छात्राओं को तेजी से बदलती वित्तीय दुनिया, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आधुनिक तकनीक और कॉर्पोरेट सेक्टर की आवश्यकताओं की विस्तार से जानकारी दी।
रिसोर्स पर्सन प्रो. कृति ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज वित्तीय जगत में नवाचारों ने पारम्परिक ढांचे को पूरी तरह से बदल दिया है। फिनटेक, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, एम्बेडेड फाइनेंस, ब्लॉकचेन, डिजिटल करेंसी, रियल-टाइम पेमेंट्स, ओपन बैंकिंग, वित्तीय समावेशन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों ने वित्तीय सेवाओं के स्वरूप को पूरी तरह परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने बताया कि फिनटेक के उदय ने वित्तीय सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया को न केवल सरल बनाया है बल्कि इसे अधिक तेज, सुरक्षित और सुलभ भी बनाया है।
प्रो. कृति ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज डिजिटल पेमेंट्स, यूपीआई, ऑनलाइन बैंकिंग, वॉलेट, ऑटोमेटेड फाइनेंशियल कंसल्टेशन और क्रिप्टोकरेंसी जैसे नवाचारों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक बड़े बदलाव को जन्म दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि फिनटेक स्टार्टअप और टेक कम्पनियां किस प्रकार ऐसे नए वित्तीय मॉडल विकसित कर रही हैं, जो पारम्परिक आर्थिक ढांचे को चुनौती देते हुए वित्तीय सेवाओं को आम लोगों तक अधिक कुशलता से पहुंचा रहे हैं।
व्याख्यान के दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा और डिजिटल लेन-देन में गोपनीयता की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि फिनटेक के तेज विस्तार के साथ सुरक्षा जोखिम भी बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने ब्लॉकचेन की संरचना, क्रिप्टो मार्केट की व्यवहारिकता और वैश्विक अर्थव्यवस्था में डिजिटल सम्पत्तियों की भूमिका पर महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए। इंटरेक्टिव सत्र के दौरान प्रो. कृति ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों के करियर विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि ये उन्हें वास्तविक उद्योग की जरूरतों और आधुनिक तकनीक आधारित वित्तीय प्रणालियों को समझने में मदद करते हैं। निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अतिथि व्याख्यान की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिनटेक वर्तमान वित्तीय परिदृश्य का सबसे तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त कर विद्यार्थी एक मजबूत करियर दिशा प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. भदौरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि वास्तविक उद्योग अनुभव और बाजार आधारित ज्ञान भी प्रदान किया जाए, जिससे वे प्रतिस्पर्धी दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। आर.के. एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने व्याख्यान को उपयोगी बताते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का न केवल लाभ उठाएं बल्कि करियर को लेकर जो सपने देखे हैं, उन्हें भी पूरा करें। यह गेस्ट लेक्चर विद्यार्थियों के ज्ञान, दृष्टिकोण और करियर उन्मुख सोच को नई दिशा प्रदान करने वाला साबित होगा।
चित्र कैप्शनः अतिथि वक्ता प्रो. (डॉ.) कृति भास्वर सिंह के साथ एमबीए के छात्र-छात्राएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments