Saturday, December 6, 2025
HomeUncategorizedसंस्कृति विवि में एनसीसी कैडेट ने दिखाया जोश और जुनून

संस्कृति विवि में एनसीसी कैडेट ने दिखाया जोश और जुनून

चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वें एनसीसी डे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट को उनकी रैंक प्रदान करते अधिकारी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वां एनसीसी डे बड़े गर्व और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट ने एनसीसी का झंडा फहराया और मार्च पास्ट करते हुए गार्ड आफ आनर दिया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के प्रभारी और अन्य अधिकारियों के अलावा संस्कृति विवि की एनसीसी यूनिट ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति विवि के कुलपति प्रो. डॉ. एम. बी. चेट्टी का एनसीसी के जवानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कैडेट्स ने अनुशासन, सहयोग और मार्चपास्ट की महारत दिखाते हुए शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सम्मान, ड्यूटी और एकता के प्रतीक झंडा फहराया गया। कुलपति प्रो. चेट्टी ने कैडेट्स के परिश्रम की तारीफ करते हुए उन्हें समर्पण के साथ सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपकी लगन और समर्पण की मैं प्रशंसा करता हूं। मेहनत हम सभी को समृद्ध बनाती है और हमारी नींव को मज़बूत बनाती है। एनसीसी कैडेट्स को अपनी मेहनत के फल के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। एनसीसी के जवानों ने पूरे जोश के साथ, कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर सांस्कृति गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। देशभक्ति और एनसीसी के मूल्यों जुड़ी हुई गतिविधियां देशभक्ति से ओतप्रोत थीं। कैडेट्स के बीच एक फ्रेंडली लेकिन कॉम्पिटिटिव कबड्डी मैच भी ऑर्गनाइज़ किया गया, जिससे इस मौके पर स्पोर्ट्समैनशिप और टीमवर्क की भावना समाविष्ट थी। कार्यक्रम के दौरान, चुने हुए कैडेट्स को उनके अनुशासन, नेतृत्व की क्षमता और शानदार प्रदर्शन के आधार पर रैंक्स दिए गए। इस मौके पर अतिथिय़ों के अलावा स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डीएस तोमर, रजिस्ट्रार मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेशन रामपाल आदि मौजूद रहे। सेरेमनी रिफ्रेशमेंट और एक ग्रुप फोटोग्राफ के साथ खत्म हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments