
अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में रौनिका नागपाल का जलवा
इंटरनेशनल कम्प्यूटर साइंस ओलम्पियाड में विवान सारस्वत का कमाल
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में कामयाबी की नई इबारत लिख रहे हैं। हाल ही में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की बेटियों रौनिका नागपाल, जिनीषा जुरैल तथा विवान सारस्वत ने अपनी मेधा और बौद्धिक कौशल से अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड तथा इंटरनेशनल कम्प्यूटर साइंस ओलम्पियाड में शानदार सफलता हासिल कर समूचे ब्रज क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
विद्यालय की प्राचार्या प्रिया मदान ने बताया कि हाल ही में हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड और इंटरनेशनल कम्प्यूटर साइंस ओलम्पियाड में आरआईएस की छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में विद्यालय की छात्रा रौनिका नागपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छठी तो जोनल स्तर पर चौथी रैंक हासिल की। इसी तरह जिनीषा जुरैल ने जोनल स्तर पर चौथी रैंक हासिल कर अपनी बौद्धिक क्षमता का लोहा मनवाया। सफलता की इसी कड़ी में विवान सारस्वत ने इंटरनेशनल कम्प्यूटर साइंस ओलम्पियाड में नेशनल स्तर पर 48वीं तथा जोनल स्तर पर 10वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्राचार्या प्रिया मदान ने बताया कि इन तीनों छात्राओं को शानदार सफलता के लिए आयोजकों की तरफ से सर्टिफिकेट, मेडल और कैश प्राइज प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रौनिका नागपाल को रुपये 500 का गिफ्ट वाउचर तथा रुपये 1637 का चैक एवं जिनीषा जुरैल को रुपये 1637 रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रिया मदान ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दी और इंटरनेशनल कम्प्यूटर साइंस ओलम्पियाड में शानदार सफलता हासिल करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल-कॉलेजों का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा कोई भी हो जो बच्चा ईमानदारी से मेहनत करेगा, सफलता उसी के कदम चूमेगी।
स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर समस्या का समाधान है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चे की सीखने की क्षमता को लेकर चिंतित रहते हैं। राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक बच्चे को जल्दी और प्रभावी ढंग से सीखने, कल्पना करने, ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार प्रशिक्षित करता है ताकि वह अपने मस्तिष्क को पहले से कहीं अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग में ला सकें। श्री अग्रवाल ने कहा कि आरआईएस का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के ज्ञान और कौशल में इजाफा करना है ताकि वे प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की नई इबारत लिख सकें।
चित्र कैप्शनः अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सफलता हासिल करने वाली छात्राएं।

