
ब्रजवासियों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान
मथुरा। ब्रजवासियों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ को प्रतिबद्ध के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में 16 दिसम्बर मंगलवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से सभी प्रकार के हड्डी रोगों की निःशुल्क जांचें कर मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। यह जांच शिविर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों ओस्टियोपोरोसिस की गम्भीरता से भी अवगत कराएंगे देंगे।
हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि बढ़ती उम्र तथा कैल्शियम की कमी के चलते प्रायः घुटनों, कूल्हों, रीढ़ की हड्डी आदि में असहनीय दर्द होने लगता है। हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखना स्वस्थ जीवन के लिए बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से के.डी. हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग द्वारा मंगलवार को नि:शुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को सभी तरह के हड्डी रोगों का समय रहते निदान सुनिश्चित करना है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि आजकल लोग ओस्टियोपोरोसिस से परेशान हैं। ओस्टियोपोरोसिस से हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर हो जाती हैं और मामूली चोट या दबाव से भी टूट सकती हैं। यह समस्या 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं, धूम्रपान या अत्यधिक शराब सेवन करने वालों तथा कैल्शियम व विटामिन डी की कमी वाले व्यक्तियों में अधिक पाई जाती है। समय रहते इसका पता लगाना बेहद जरूरी है, ताकि उचित इलाज और जीवनशैली में बदलाव से इसकी गम्भीरता को रोका जा सके।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर में बीएमडी टेस्ट, हड्डियों की मजबूती की जांच, कैल्शियम और विटामिन डी की कमी से संबंधित सलाह दी जाएगी। इसके अलावा, उनकी टीम साथी लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धूप में समय बिताने और अन्य रोकथाम के उपायों के बारे में भी मार्गदर्शन देंगे। शिविर में आने वाले सभी मरीजों को जांच रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत उपचार और आहार सम्बन्धी सुझाव भी दिए जाएंगे।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चांडक ने बताया कि सामान्य तौर पर निजी क्लीनिकों में इस तरह की जांचें कराने पर तीन से 5 हजार रुपये लगते हैं लेकिन के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल ने हड्डी रोगों से पीड़ित लोगों की सभी जांचें निःशुल्क करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. चांडक ने कहा कि क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जो पैसे के अभाव में अपनी जांच और उपचार नहीं करवा पाते, ऐसे लोगों के लिए यह जांच शिविर किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने लोगों से मंगलवार को लगने वाले निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल का कहना है चिकित्सा सेवा सबसे बड़ी मानवीय सेवा है। ब्रज क्षेत्र और उसके आसपास के लोगों को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए ही समय-समय पर के.डी. हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है।

