


जिला स्पाॅर्ट्स स्पर्धा में जीते मैडल
रितिक राठौर व कुश शर्मा प्रथम व देवांश निषाद ने हासिल किया द्वितीय स्थान
वृंदावन। मानसिक व शारीरिक विकास के क्रम में खेलों का विशेष महत्व है। विद्यालयी व अंतर्विद्यालयी स्तर पर खेल स्पर्धा छात्रों को जहां स्वयं को सिद्ध करने का अवसर देती है, वहीं छात्रों के अंदर आत्म अनुशासन, आत्मबल व साहस जैसे गुणों में भी अभिवृद्धि करती है। इसी विचार से अभिप्रेरित हो वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा, कौशल व दक्षता से विद्यालय को गौरव का अनुभव कराते रहे हैं।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मथुरा स्थित गणेशरा स्टेडियम में विधायक जिला
स्पाॅर्ट्स स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी शानदार जीत से विद्यालय को हर्ष की अनुभूति कराई। विद्यालय के छात्रों ने जूडो में अपनी खेल प्रतिभा से समस्त निर्णायक मंडल को लुभाया। इस स्पर्धा में रितिक राठौर व कुश शर्मा ने प्रथम व देवांश निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्रों की इस जीत पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही प्रशिक्षिका शिवानी सिंह के मार्गदर्शन की भूरि- भूरि प्रशंसा की।


