

वृंदावन। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा सहारनपुर में आयोजित राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के 12 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में सहभागिता की।
इस प्रतियोगिता में विनीत कुंतल ने अंडर-19 के 55 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय के ही सचिन सिंह राजावत ने अंडर-19 के 81 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया।
SGFI द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इतने कड़े मुकाबले में लगातार 6–7 बाउट जीतकर फाइनल तक पहुँचना और सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना, छात्र के धैर्य, परिश्रम एवं लगन का प्रतीक है।
परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के इन यशस्वी छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण ब्रज प्रांत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र एवं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान को भी देशभर में गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने विजेता छात्रों का अभिनंदन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र प्रतिस्पर्धा है और श्रेष्ठ को ही सम्मान प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियाँ प्राप्त करते हैं, बल्कि जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को भी छूते हैं।
प्रधानाचार्य ने विद्यालय के क्रीड़ा विभाग के सदस्यों एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक खेल प्रतिभाओं के विकास की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा, देवेंद्र गौतम, राहुल शर्मा, लखन कुंतल एवं विद्यालय के अन्य सभी आचार्यों द्वारा विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

