Tuesday, December 30, 2025
HomeUncategorizedपुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया 25 हजारी इनामी गौ-तस्कर

पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया 25 हजारी इनामी गौ-तस्कर



चौमुहां। जैंत थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धौरेरा के जंगलों में हुई एक जबरदस्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी शातिर गौ-तस्कर साहून को गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
​मिली जानकारी के अनुसार, जैंत पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गौ-तस्करी और पशु क्रूरता के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा इनामी अपराधी साहून धौरेरा के जंगलों में छिपा है। सूचना मिलते ही पुलिस और सर्विलांस टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को पुलिस से घिरा देख साहून ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। ​पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट वाली चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई है। थाना प्रभारी जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी साहून पुत्र दीनू, मूल रूप से मेवात (हरियाणा) का निवासी है। वह एक बेहद शातिर अपराधी है, जो अपने गिरोह के साथ मिलकर रात के अंधेरे में आवारा मवेशियों को क्रूरतापूर्वक गाड़ियों में भरकर तस्करी करता था। साहून पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न थानों में गौ-वध अधिनियम, पशु क्रूरता और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल आरोपी का वर्तमान में वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments