
श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में दुबई शाखा द्वारा आयोजित एमसीपी जॉर्ड कप जो 30 नवंबर से प्रति रविवार खेला जा रहा है और जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें एफएम, शिव दया, सीएसके, जेनिथ और बृजवासी यह मैच मलिक ग्राउंड दुबई में खेला जा रहा है और इस मैच का फाइनल 18 जनवरी को होना है और फाइनल से पूर्व 17 जनवरी को दुबई शाखा का वार्षिक अधिवेशन किया जाना है और इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक श्री महेश जी पाठक मौजूद रहेंगे और अध्यक्ष राकेश राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी भी जोर्ड कप व अधिवेशन में मौजूद रहेंगे यह दोनों लोग 14 जनवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना होंगे
श्री तिवारी ने बताया कि वह जल्दी पहुंच कर अधिवेशन में जो प्रतिभाओं का सम्मान प्रति वर्ष होता है समाज के लिए उत्कर्ष कार्य करने वाले युवा विशेष सहयोगी इन सभी को सम्मान दिया जाता है और इन्हें सम्मानित किया जाता है इन सभी कार्यों के लिए महामंत्री दुबई शाखा के सभी पदाधिकारी से विचार विमर्श करके इन सभी चीजों को फाइनल करेंगे और दुबई के अलावा भी अन्य जगह संस्था के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बना सकें उसके ऊपर भी मंथन अपने सभी पदाधिकारी से करेंगे

