Thursday, January 8, 2026
HomeUncategorizedचौमुहां के गांव सहार को डीपीआरओ ने किया औचक निरीक्षण

चौमुहां के गांव सहार को डीपीआरओ ने किया औचक निरीक्षण

पंचायत सचिवालय में लगाई जा रही खराब टाइलों पर जताई नाराजगी

चौमुहां । सोमवार को जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जयसवाल ने चौमुहां ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहार का औचक निरीक्षण किया । जिला पंचायतराज अधिकारी ने सहार में निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय में लगाई जा रही खराब टाइलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह खराब टाइलों की जगह अच्छी क्वालिटी की टाइल लगाए । डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में लगे मीठे पानी के आरओ प्लांट की आमदनी बारे में सचिव से जानकारी ली और निर्देश दिए कि आरओ प्लांट से अर्जित होने वाली आय को ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराया जाए । उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित दुकानों पर स्वच्छता कर वसूलकर उसे पंचायत निधि में जमा करना सुनिश्चित करे । डीपीआरओ धनंजय जयसवाल ने ग्राम पंचायत को साफ और स्वच्छ बनाने की ग्रामीणों से अपील की । उन्होंने ग्रामीणों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया साथ ही ब्रज की रज को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कहा । इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत नवेश कुमार सुमन, पंचायत सचिव गोपाल प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सोनी , प्रेमचंद सागर आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments