
वृंदावन। मानसिक व शारीरिक विकास के क्रम में खेलों का विशेष महत्व है। विद्यालयी व अंतर्विद्यालयी स्तर पर खेल स्पर्धा छात्रों को जहां स्वयं को सिद्ध करने का अवसर देती है, वहीं छात्रों के अंदर आत्म-अनुशासन, आत्मबल व साहस जैसे गुणों में भी अभिवृद्धि करती है। इसी भाव से अभिप्रेरित हो वृंदावन पब्लिक स्कूल विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को समय-समय पर कई ऐसे अवसर मुहैया कराता है जिससे छात्र अपनी खेल प्रतिभा को निखार कर अपने करियर को एक नई दिशा प्रदान कर सके।
इसी क्रम में संसद खेल महोत्सव-2025 गणेशरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। कई प्रतिभाशाली प्रतिभागियों में से वृन्दावन पब्लिक स्कूल के छात्र ऋतिक राठौर ने जूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सम्पूर्ण जनपद को गौरवान्वित किया। समस्त विद्यालय परिवार ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं में उनकी निरंतर सफलता और सफलता की कामना की। इस जीत पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही खेल विभाग के सभी मेंटर्स के प्रयासों की सराहना की।

